लॉरेंस बिश्नोई का सलमान खान को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस को अभिनेता ने दिया ये बयान

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे पत्र भेजने से साफ तौर पर इंकार किया है। स्पेशल सेल के रिमांड में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस ने धमकी भरे पत्र भेजने को लेकर पूछताछ की है। लॉरेंस ने कहा कि सलमान खान की हत्या करने की साजिश उसने पहले रची थी। लेकिन इस बार की धमकी से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरे गैंग ने बिश्नोई के नाम से पत्र फेंका होगा। दरअसल सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें कहा गया कि पिता-पुत्र की जोड़ी का हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। इसके बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक पुलिस अलर्ट हो गई। स्पेशल सेल के रिमांड में मौजूद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस ने सलमान के घर के बाहर मिले धमकी भरे पत्र के बारे में पूछताछ की। 
सलमान-लॉरेंस

लॉरेंस ने कहा कि इस पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है। लॉरेंस ने कहा कि उसे नहीं पता कि धमकी किसने दी है। उसने अपने गैंग के बदमाशों के शामिल होने से इंकार किया है। 
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी तुम्हारा हश्र मूसेवाला जैसा होगा। पत्र में एलबी और जीबी लिखा गया है। जीबी और एलबी का मतलब गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से लगाया जा रहा है। 
पूछताछ में लॉरेंस ने कहा है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि लॉरेंस विश्नोई के नाम पर किसी ने शरारत की हो या फिर इस धमकी भरे पत्र में किसी दूसरे गैंग का हाथ हो सकता है।
सलमान खान बोले-नहीं मिली कोई धमकी
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने किसी तरह की धमकी मिलने से इन्कार किया है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उन्हें न तो किसी से धमकी भरी कॉल आई है और न ही उनका किसी से झगड़ा हुआ है।

 अभिनेता सलमान खान।