गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में कुल 36 केस दर्ज हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 17 केस पंजाब के विभिन्न जिलों में लंबित चल रहे हैं। फरीदकोट जिले में भी लॉरेंस बिश्नोई पर दो केस दर्ज हैं और इनमें से एक केस यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या का है।
पहलवान की फरवरी 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर लॉरेंस व गोल्डी बराड़ ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि उस समय राजस्थान की अजमेर जेल में बंद लॉरेंस को फरीदकोट पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाने की कोशिश की थी। उसका दो बार प्रॉडक्शन वारंट भी जारी करवाया लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे फरीदकोट नहीं लाया जा सका। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई पर फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, मोहाली, अमृतसर जिलों में कुल 17 केस दर्ज है।12 साल का आपराधिक जीवन
अब इस गैंगस्टर का नाम अब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया है। इससे पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद लॉरेंस का नाम चर्चा में था। मगर आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि 12 साल के अपने आपराधिक जीवन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुद किसी की गोली मारकर हत्या नहीं की है। वह अपने गुर्गों से वारदात को अंजाम दिलवाता है।