बी2बी यूनिकॉर्न उड़ान (Udan) ने 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने दूसरी बार छंटनी की है। इससे पहले उसने जून में अपने पांच फीसदी कर्मचारियों की निकाल दिया था। इस तरह यह कंपनी अब तक कुल 1000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल चुकी है।
लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के निवेश वाली इस कंपनी ने इससे पहले जून में भी 180 से 200 कर्मचारियों को निकाला था। यह संख्या उसके कुल वर्कफोर्स का पांच फीसदी थी। साथ ही कंपनी ने 700-800 ऑफ-रोल कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि की लेकिन निकाले गए कर्मचारियों की संख्या बताने से इन्कार कर दिया। कंपनी ने हाल में मौजूदा शेयरहोल्डर्स और बॉन्डहोल्डर्स से 12 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
क्यों की छंटनी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम मुनाफे के रास्ते पर जाना चाहते हैं। यह छंटनी उसी दिशा में उठाया गया कदम है। हम इससे प्रभावित हुए कर्मचारियों को सभी जरूरी सपोर्ट देंगे। कंपनी ने ऐसे समय कर्मचारियों की छंटनी की है जब उसके आईपीओ में भी देरी हुई है। कंपनी के सीएफओ आदित्य पांडे ने एक इंटरनल मेमो में कर्मचारियों को बताया कि कंपनी के आईपीओ 12 से 18 महीने में आ सकता है। इससे पहले उड़ान के सीईओ वैभव गुप्ता ने ईटी से फरवरी में कहा था कि कंपनी की मई 2023 में आईपीओ लाने की योजना है।