चुनाव आचार सहिंता को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बोले : तीन बजे आज भाजपा के शासन का होगा अंत

आज ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान सोलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की परिवर्तन प्रतिज्ञा रही है ऐसे में सभी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सोलन पहुंच रहे है,सोलन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने यह दावा किया है कि आज चुनाव आयोग द्वारा करीब 3:00 बजे आचार संहिता हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जानी है।

मुकेश ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भाजपा को अपनी औकात पता लग जाएगी क्योंकि भाजपा जिला हिमाचल प्रदेश में अभी तक जितनी भी चुनावी रैलियां करवाती आई है वो सभी हिमाचल प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से की जा रही थी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हिमाचल में इन रैलियों के द्वारा किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि आज सोलन में होने वाली परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से भी हिमाचल में एक संदेश कांग्रेस हिमाचल की जनता को देने वाली है कि हिमाचल की जनता के हर मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।