कांग्रेस पार्टी ने 3 नेताओं को तुरंत जवाब दाखिल करने को कहा है.
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के तीन नेताओं को अब 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए तुरंत जवाब देने को कहा गया है. यदि वे अपना जवाब दाखिल नहीं करेंगे तो पार्टी की अनुशासन समिति एक्शन लेगी. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. उन्होंने बताया है कि कांग्रेस ने पार्टी की विधायक दल की आधिकारिक बैठक के समानांतर बैठक करने पर शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने को कहा था. समानांतर बैठक को लेकर पार्टी ने नाराजगी जताई थी.
कांग्रेस की अनुशासन समिति द्वारा नोटिस जारी करने के 13वें दिन अब तक राजस्थान कांग्रेस के तीनों नेताओं ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. अब इन नेताओं को अपना-अपना जवाब दाखिल करने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि 10 दिन के अंदर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें. शांति धारीवाल को भेजे नोटिस में कहा गया है कि आप संसदीय कार्य मंत्री होते हुए पार्टी के आधिकारिक प्रक्रिया के तहत बुलाई गई मीटिंग में ना बैठकर आपने अलग से मीटिंग बुलाई. आप डायस पर बैठे, बयान दिया, जो कि घोर अनुशासनहीनता है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की अनुशासन समिति द्वारा नोटिस जारी करने के बाद से ही इन तीनों नेताओं के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही थी. अब पार्टी ने उन्हें जवाब देने के लिए कुछ और वक्त दिया है. वहीं सूत्रों ने कहा कि त्योहार होने की वजह से देरी हुई है जिसकी वजह से लचीला रुख दिखाया गया है, लेकिन समिति दो दिन और इंतजार करेगी उसके बाद ऐक्शन लिया जाएगा. राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने चले गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. कांग्रेस विधायकों की इस हरकत को अजय माकन ने सीधे तौर अनुशासनहीनता करार दिया था.