Leaf Sheep: समु्द्र का अनोखा प्राणी जो पौधों की तरह Photosynthesis कर सकता है, इसे पौधा कहें या जीव?

Indiatimes

पृथ्वी पर कुदरत के कई ऐसे रहस्य हैं जिनका कारण इंसान आज तक नहीं जान पाया. उन्हीं में एक एक जीव है जिसका नाम है लीफ शीप (Leaf Sheep). यह छोटा सा खूबसूरत समुद्री जीव दिखने में किसी पेड़ पौधे की तरह दिखता है.  इसकी लम्बाई 5 मिमी होती है.

वैज्ञानिक भाषा में इसे सी स्लग या कोस्टासीला कुरोशिमा (Costasiella Kuroshimae) कहा जाता है. लीफ शीप नाम का यह समुद्री जीव जापान के आइसलैंड कुरोशिमा में पाया जाता है, जो ताइवान तट से दूर है. कुरोशिमा अपने क्रिस्टल साफ पानी के लिए जाना जाता है. यहीं पर पहली बार साल 1993 में लीफ शीफ की खोज की गई थी.

leaf sheepBP

 वैज्ञानिकों के मुताबिक लीफ शीप इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में ज्यादा पाए जाते हैं. यह हरा रंग का होता है. इसकी आंखें बीड्स की तरह होती हैं. इसके सिर पर दो एंटीने लगे होते हैं. ऐसा लगता है किसी छोटे से पौधे को खूबसूरत साजो-सामान से सजाया गया हो.

यह एल्गी यानी शैवाल खाता है. वे क्लोरोप्लास्ट को चूसते हैं और क्लोरोप्लास्ट इसके खाने का अहम हिस्सा होता है. यह दुनिया का अकेला ऐसा जीव है जो प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) के जरिए उर्जा हासिल कर सकता है. इस प्रोसेस को विज्ञान में Kleptoplasty कहते हैं. प्रकाश संश्लेष्ण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से ऊर्जा बनाने के लिए सूर्य के प्रकाश का उपयोग करते हैं.

leaf sheepYoutube

कहा जाता है कि लीफ शीप एक ऐसा अकेला अनोखा जीव है, जो सोलर पावर से चलता है. ऐसा कोई दूसरा जीव कर ही नहीं सकता.