प्रदेश भर में कई पक्कों मकानों से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। हमीरपुर के बकारटी, नार व मनगुल सहित कई इलाकों में मकानों से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। कई मकानों के फर्श से पानी का रिसाव हो रहा है। लोग हर आधे घंटे बाद फर्श को साफ करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते-होते पानी का रिसाव भी बढ़ जाता है। सूत्रों की मानें तो यह तापमान में हुए बदलाव की वजह से हो रहा है। बकारटी क्षेत्र के सूबेदार रविंद्र कुमार का कहना है कि करीब चार दिनों से मकान की दीवारों से पानी निकल रहा है। नारा क्षेत्र के देवराज धीमान का कहना है कि उनके मकान की दीवारों से भी पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं, कुनिहार और नालागढ़ के घरों में भी फर्श से पानी निकलने का मामला सामने आया है।
2022-03-21