जानें! किस वजह से ‘अमेरिका’ में खत्म हो रहे हैं 3 रंगों वाले ‘चमगादड़’, चौंकाने वाला खुलासा

अमेरिका में तीन रंगों वाले चमगादड़ो की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है (PC- Social media)

ट्रैवर्स सिटी : अमेरिका (America) के संघीय अधिकारियों ने मंगलवार को तीन रंगों वाले चमगादड़ (Bats) को विलुप्तप्राय जीव के रूप में सूचीबद्ध करने की घोषणा की. यह चमगादड़ों के बीच तेजी से फैलते फंगल संक्रमण के चलते अमेरिका में विलुप्तप्राय जीवों की सूची में शामिल किए जाने के लिए अनुशंसित चमगादड़ों की दूसरी नस्ल है. अमेरिका मत्स्य एवं वन्यजीव सेवा ने लंबे कानों वाले चमगादड़ों की नस्ल को संकटग्रस्त जीवों की सूची से निकालकर विलुप्तप्राय जीवों की सूची में डालने की सिफारिश की थी, क्योंकि ये जीव विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए थे.

लंबे कानों वाले चमगादड़ और तीन रंगों वाले चमगादड़ उत्तरी अमेरिका में चमगादड़ों की उन दर्जन भर नस्लों में शामिल हैं, जो ‘व्हाइट-नोज सिंड्रोम’ से जूझ रहे हैं. यह रोग इन नस्लों की शीत-निष्क्रियता (विंटर हाइबरनेशन) को बाधित करता है, जो उनके अस्तित्व के लिए बेहद अहम है. मत्स्य एवं वन्यजीव सेवा की निदेशक मारथा विलियम्स ने कहा, ‘‘व्हाइट-नोज सिंड्रोम तीन रंगों वाले चमगादड़ सहित अन्य नस्लों को अभूतपूर्व दर से नष्ट कर रहा है.’’

विज्ञापन