नई दिल्ली. फेसबुक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं, लेकिन कई बार पोस्ट करते समय आप गलत कैप्शन या फोटो लगा देते हैं, जिसके चलते फेसबुक आपकी पोस्ट या अकाउंट पर एक्शन ले सकती है. हाल ही में फेसबुक ने 2.5 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि, फेसबुक की कार्रवाई से आसानी से बचा जा सकता है.
दरअसल, Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपनी पोस्ट को एडिट करने और उसे डिलीट करने की सुविधा देता है. इतना ही नहीं अगर यूजर्स से कोई पोस्ट गलती से डिलीट हो गया है तो वे उसे बड़ी आसानी के साथ रिस्टोर भी कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप फेसबुक पर अपनी पोस्ट को एडिट, डिलीट या रिस्टोर कैसे कर सकते हैं.
फेसबुक पोस्ट को एडिट कैसे करें
अगर आप फेसबुक पर अपनी पोस्ट एडिट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पोस्ट की दाईं ओर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद Edit Post के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां अब अपनी पोस्ट में सुधार करें और फिर सेव कर लें.
फेसबुक पोस्ट को कैसे करें डिलीट
अगर आपने फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट शेयर कर दी है और आप उसे डिलीट करना चाहते हों, तो सबसे पहले पोस्ट में सबसे नीचे आ रहे Move to Trash ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Move पर क्लिक करें. गौरतलब है कि पोस्ट को डिलीट करने के पहले इसे Trash सेक्शन मे भेजना होता है. अब यहां से पोस्ट 30 दिनों के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगा.
फेसबुक पोस्ट को कैसे करें रिस्टोर
अगर आपको फेसबुक पर अपनी पोस्ट को रिकवर करना है, तो सबसे पहले Trash सेक्शन में जाएं. इसके लिए आपको फेसबुक फीड पर राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए पर्सनल आइकन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Settings and Privacy में जाएं. यहां Activity log पर क्लिक करे. इसके बाद बाईं साइड में आ रहे कॉलम पर जाएं और स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं. यहां Trash ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद उस पोस्ट को देखें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसका बाद पोस्ट के सामने आ रहे चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर Restore पर पर क्लिक करें.