अक्सर हमारे महंगे कपड़ो में खाते पीते समय ऐसे ऐसे दाग लग जाते हैं, जिन्हे मिटाना बहुत मुश्किल भरा होता है। कई बार हल्दी के दाग को हटाना काफी कठिन हो जाता है। अगर आपको अपने पसंदीदा कपड़ों से दाग का सफाया करना हैं, तो आप कई तरह के घरेलू उपचार (Home Remedy) आजमा सकते हैं।
कपड़े से हल्दी के दाग कैसे हटाए (How to Remove Turmeric Stains From Clothes) मन मे बहुत बार ये प्रश्न उठता है, कईयों बार कपड़े पर ऐसे दाग लग जाते है, जो आपके अच्छे बढ़िया दिखने वाले कपड़े की पूरी तरह से शोभा खराब कर देते हैं। कपड़ों पर लगे यह जिद्दी दाग निरमा, साबुन का उपयोग करने पर भी नहीं हटते। इसी में से एक दाग है, हल्दी का यदि किसी वजह से कपड़े पर लग गया हो, इसे हटाना किसी टेढ़ी उंगली से कम नहीं होता है।
घरेलू नुस्खे आजमा कर कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने में कम समय लगता है। अगर आप अपने कपड़ों पर केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो ये हैक्स (Easy Hacks) उपयोग कर सकते हैं। दाग को हटाने (Clothes Stains) के लिए ये घर के बने हैक बहुत आसान पड़ते है। कम खर्च में आप अपने कपड़ों को फिर से नया बना सकते है।
अगर आप सफेद कपड़ो से दाग (Stains) को हटाने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बहुत फायदेमंद साबित होगा आपके लिए है वस्त्रों पर लगे हल्दी के दाग (Haldi Ke Daag) आसानी से निकलते नहीं हैं, यदि सिंपल धुलाई के बाद यह हट भी जाएं तो यह वस्त्रों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं। इसको निकालने के लिए आपको आवश्यकता होती है, कुछ आसान उपाय को उपयोग करने की।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपनी पसंदीदा कपड़े को किसी कोने में फेंकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज हम आप लोगों को कपड़े में लगे हल्दी के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटाने के कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं, नुस्खों की सहायता से आप बहुत कम मेहनत से हल्दी के दाग मिटा सकते हैं।
एक या दो बार की धुलाई में हल्दी के दाग धब्बे आसानी से मिटा सकते हैं। यह घरेलु नुस्खे वस्त्रों पर लगे हल्दी को दाग को बड़ी आसानी से रिमूव कर देते हैं। तो आइए जानते हैं, कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को निकालने के आसान उपाय।
सिरके के प्रयोग से अलग करें हल्दी के दाग
वस्त्रों पर लगे हल्दी के दाग को मिटाने के लिए आप सिरके का उपयोग भी कर सकते हैं, इसके उपयोग के लिए आपको चाहिए एक छोटा सा बर्तन, अब इस बर्तन में आधा चम्मच निरमा पाउडर और एक चम्मच सिरका (Vinegar) का प्रयोग करें।
इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर दाग लगे कपड़ों की जगह पर लगाकर अच्छी प्रकार से रगड़ें। इस प्रयोग के बाद पानी से उसे अच्छी तरह से साफ कर लें, यदि एक बार में नहीं निकलता है, तो इस प्रक्रिया को दोबारा फिर दोहराएं धीरे-धीरे करके दाग रिमूव हो जाएगा।
रबिंग अल्कोहल
रबिंग अल्कोहल (Rubbing Alcohol) सिर्फ देखने में ही सिंपल प्रतीत होता है। आप रबिंग एल्कोहल की मदद से जिद्दी हल्दी के दाग को आसानी से मिटा सकते हैं, इसके प्रयोग में दाग भी आसानी से निकल जाते हैं और कपड़े का रंग भी नहीं निकलता है।
इस प्रयोग के लिए आप वस्त्रों में दाग वाले स्थान पर तीन से चार बूंद डाल दीजिए और गुनगुने पानी से इसे अच्छी प्रकार से धो दीजिए। आपको दाग समाप्त दिखाई देंगे, आप इसको एक से दो बार भी उपयोग कर सकते हैं, यदि आप लोगों के पास रविंग अल्कोहल उपलब्ध नहीं है, तो यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
अमोनिया (Ammonia) या फिर ब्लीच (Bleach) का प्रयोग
अमोनिया या फिर ब्लीच, ये दोनों ही हल्दी के दाग को मिटाने के लिए कारगर घरेलू नुस्खे हैं, इसके लिए आप लोगों को पानी में अमोनिया का मिश्रण तैयार करना होगा और दाग धब्बे वाली स्थान को कुछ देर के लिए इस घोल में रखकर छोड़ दीजिए कुछ समय बाद इसे अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर दीजिए।
इसी प्रकार से आप लोग ब्लीच का उपयोग भी कर सकते हैं, याद रहे कि यह दोनों ही बहुत हार्ड होते हैं, इसलिए इसे सीधा वस्त्रों पर कभी प्रयोग ना करें, नहीं तो कपड़े खराब हो सकते हैं, इनका हमेशा मिश्रण बनाकर ही कपड़ों की साफ सफाई करें।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) का प्रयोग
किसी प्रकार का दाग धब्बे को आसानी से मिटाने के लिए सबसे बेस्ट घरेलू नुस्खा है, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का पेस्ट यह मिश्रण वस्त्रों में लगे दाग हमेशा के लिए रिमूव कर देता है, इसके लिए आपको एक छोटा सा भागोना में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का घोल तैयार करना पड़ेगा।
दाग वाले स्थान को इस मिश्रण में डालें या घोल लेकर दाग वाले स्थान पर कुछ समय के लिए रख दें। कुछ समय बाद ब्रश की सहायता से धीरे-धीरे साफ कर दीजिए, इससे आप के दाग आसानी पूर्वक मिट जाएंगे।