आज के दौर में अधिकतर लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. पानी की तरह पैसा बहाते हैं, ताकि उनकी शादी को लेकर सालों-साल चर्चा होती रहे. अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो यूएस की एक स्पेस ट्रैवेल कंपनी आपको स्पेस में शादी करने का मौक़ा दे रही है, हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
स्पेस में शादी को यादगार बनाने का मौक़ा
स्पेस वेडिंग का आइडिया कई लोगों के लिए भले ही हैरान करने वाला हो, लेकिन कई इस प्लान के जरिए अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं. दरअसल, स्पेस कंपनी ‘स्पेस पर्सपेक्टिव’ कपल के लिए पहली बार स्पेस वेडिंग का प्लान लेकर आई है. वेटिंग लिस्ट में ऐसे कई कपल्स हैं, जो पृथ्वी से दूर दूसरी दुनिया में अपनी शादी रचाना चाहते हैं.
वहीं स्पेस पर्सपेक्टिव के को-फाउंडर Jane Poynter ने मीडिया चैनल को बताया कि हमारे पास इसे लेकर अभी से लोग इन्क्वायरी कर रहे हैं. कई ऐसे लोग वोटिंग लिस्ट में हैं, जो स्पेस में पहली शादी करना चाहते हैं. जो लोग मेडिकली फिट हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
एक करोड़ से अधिक का है खर्च
GNT की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस में जाने वाले इस बलून में नेपच्यून कैप्सूल में कपल बैठकर अंतरिक्ष जा सकते हैं. इस नेपच्यून क्राफ्ट को 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेस की सैर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका आनंद आप उठा सकते हैं.
इस स्पेस क्राफ्ट में रिफ्रेशफेंट की सुविधा होगी. इसके अलावा वाई-फाई, टॉयलेट और फ्लोटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. हालांकि आप स्पेस वेडिंग के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए प्रति व्यक्ति 1 करोड़ से ज्यादा की रकम चुकानी पड़ेगी.