Bank की नौकरी छोड़ लोगों को शुद्ध खिलाने की ठानी, अब Organic Farming से लाखों कमा रहे हैं प्रतीक

Indiatimes

कभी बैंक में नौकरी करने वाले प्रतीक और उनकी पत्नी प्रतीक्षा अब ऑर्गेनिक खेती करके खुद लाखों लाखों रुपए कमा रहे हैं. साथ ही दूसरे छोटे किसानों को ऑर्गेनिक खेती के जरिए मोटा मुनाफा भी कमवा रहे हैं. कपल को इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आर्थिक संकट से लेकर घर वालों की नाराजगी भी इन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकी, और आज ये दूसरों के लिए मिसाल बन गए हैं.

Prateek is leaving the bank job and farmingBetter India

नौकरी छोड़ शुरू की खेती

10 साल बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले प्रतीक शुरू से फार्मिंग करना चाहते थे. फिर उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर ऑर्गेनिक खेती करने का मन बनाया. उनके फैसले से घर वाले काफी नाराज हुए. उन्होंने परिवार से 2 साल का समय मांगा. प्रतीक ने ग्रीन एंड ग्रेंस नाम की एक फार्मिंग कंपनी की शुरुआत की. हालांकि, 2 साल बीत जाने के बावजूद कपल को वो कामयाबी नहीं मिल पाई थी जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि दोबारा बोरिया बिस्तरा समेत बैंकिंग सेक्टर में चले जाना चाहिए, लेकिन फिर छोटे किसानों की वजह से उन्होंने अपने कदम रोक लिए. आगे उन्होंने किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बीच बिचौलियों को साइड कर प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचाकर किसानों को मोटा मुनाफा दिलाने का भरसक प्रयास किया और आज इलाके की पहचान है.

Prateek is leaving the bank job and farmingGnttv

खेती की वजह से शादी रुकते रुकते बची

जानकारी के मुताबिक प्रतीक शुरुआत से खेती करना चाहते थे. जब उनकी शादी तय हुई तब उनके ससुर (रिटायर्ड आईएएस अधिकारी) हैं. प्रतीक ने रिश्ता तय होते समय अपने ससुर को बताया था कि अगर नौकरी करूंगा तो फार्मिंग करूंगा. इस बात से वो काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने प्रतीक्षा से कहा था कि क्या इसी दिन के लिए तुम्हें पढ़ाया लिखाया था. उस वक्त तो ऐसा लगा कि जैसे उनकी शादी प्रतीक्षा से नहीं हो पाएगी. हालांकि, बाद में सब कुछ ठीक हो गया. प्रतीक्षा ने अपने परिवार से उनकी सोसायटी में अपने प्रोडक्ट तक बिकवाए.

Prateek is leaving the bank job and farmingPrateek

कहां से आय़ा प्रतीक को आडिया

बता दें कि प्रतीक और प्रतीक्षा को ऑर्गेनिक खेती करने का ख्याल उनकी बेटी के जन्म के बाद आया. वे उसे शुद्ध चीजें खिलाना चाहते थे. जो मार्केट में उपलब्ध नहीं थी. फिर उन्होंने ऑर्गेनिक खेती करना शुरू किया. जिसमें उन्होंने अपना करियर ही बना लिया. आज प्रतीक और प्रतीक्षा ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ-साथ शुद्ध मसाले में भी तैयार कर रहे हैं. आज वो देश के 6 स्टेट में अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को बेच रहे हैं. खुद के साथ किसानों को भी मोटा मुनाफा कमवा रहे हैं.