कांग्रेस को छोड ‘अनिंदर सिंह नौटी’ ने पहनी ‘आप’ की टोपी, ऊर्जा मंत्री के घर गर्माई राजनीति

छात्रकाल से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे अनिंदर सिंह नौटी की बुधवार को अचानक ही ‘आम आदमी पार्टी’ की सदस्यता ग्रहण करने की खबर आई है। देश की राजधानी में नौटी ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में आप की टोपी को समर्थकों सहित पहना। इस दौरान नगर परिषद की पूर्व पार्षद हरविंद्र कौर भी ‘आप’ की हो गई।

आप की सदस्यता ग्रहण करते अनिंदर सिंह नोटी

हालांकि, पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो नौटी कांग्रेस नेता की बजाय किसान नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे थे। लंबे अरसे से सामाजिक मुद्दों को उठाने में भी सक्रिय रहे। हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के घर में राजनीति गरमा गई है। हालांकि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से पहले मनीष ठाकुर को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी समझा जाने लगा था, लेकिन नौटी की आप में एंट्री के बाद तस्वीर बदलती नजर आ रही है।

2012 से नौटी कांग्रेस के फ्रंट रनर रहे, लेकिन पार्टी ने किरनेश जंग चौधरी को टिकट दी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिरमौर कांग्रेस में नौटी एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं। किसान आंदोलन में राकेश टिकैत के साथ काफी करीबी रही। किसान नेता राकेश टिकैत ने नौटी के अनुमोदन पर ही हिमाचल के टूर भी किए, साथ ही राज्य के किसानों व बागवानों से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर भी उठाया।