इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर दो इंजीनियर्स ने खोला वेज बिरयानी का ठेला, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

पहले जमाने में छोटे शहर के युवा बड़े शहरों में आकर पढ़ाई करते थे. फिर वहीं पर जॉब करने लगते थे लेकिन आज का दौर बदल चुका है. अब छोटे शहर से आने वाले युवा बड़े शहरों में जाकर नौकरी करने से बेहतर खुद का स्टार्टअप खोलने को तरजीह दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ सचिन और रोहित ने भी किया. उन्होंने इंजीनियरिंग की फिर 9 से 5 की जॉब भी की लेकिन दोनों को संतुष्टि नहीं मिली. 

इंजीनियरिंग जॉब छोड़कर वेज बिरयानी का ठेला लगाया

 

एक दिन दोनों ने जॉब क्विट करके खुद को बिजनेस करने का सोचा और तब जन्म हुआ Engineer’s Veg Biryani का. इस ठेले पर आपको ऑयल फ्री वेज बिरयानी मिलेगी और ब्राउन राइस वाली हेल्दी वेज बियारानी भी मिलेगी. बिरयानी का ठेला लगाने वाले सचिन ने बीटेक किया हुआ है और रोहित ने पॉलिटेक्निक किया है. इंजीनियरिंग में लाखों खर्च करने के बाद 9 से 5 की नौकरी दोनों को अच्छी नहीं लग रही थी. 

अब नौकरी से ज्यादा कमाई कर रहे हैं दोनों दोस्त

इसलिए दोनों ने हरियाणा के सोनीपत में एक वेज बिरयानी का ठेला लगाया और आज दोनों इंजीनियर्स नौकरी से कहीं ज्यादा पैसा कमा रहे हैं. उनकी हाफ प्लेट बिरयानी का रेट 50 रुपये और फुल प्लेट बिरयानी का रेट 70 रुपये है. सचिन का कहना है कि उन्हें बिजनेस में खूब मुनाफा हो रहा है और वे दोनों अपने काम से बहुत खुश भी हैं. वे अपना बिजनेस बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं. 

भारत तीसरा स्टार्टअप परिवेश वाला देश बना 

हाल ही में आई नैसकॉम और जिनोव की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में इंडियन यूथ के स्टार्टअप ने करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. वहीं देश में साल 2021 में 2250 से ज्यादा स्टार्टअप शुरू किए गए हैं जो साल 2020 के मुकाबले 600 अधिक हैं. वर्ष 2021 में लगभग 42 स्टार्टअप ऐसे हैं जो यूनिकॉर्न बने हैं. 60 हजार स्टार्टअप के साथ भारत अब दुनिया का 3 स्टार्टअप परिवेश वाला देश बन गया है.