MNC की नौकरी छोड़ कर 12 हज़ार रुपये से शुरू की बिज़नेस, आज करोड़ों का है टर्नओवर

startup

शिनील स्कूल के टाइम से ही एक बिज़नेस खड़ा करना चाहती थी. शायद यही इसी सोच के चलते 20 साल की उम्र में एक अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट रहते हुए उन्होंने अपना वेंचर शुरू किया और Organic Luxury Skin Care और Hair Care बेचने लगीं. इस समय वह मुंबई के नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) में पढ़ती थीं.

अपना कुछ करने की इच्छा उनमें हर दिन प्रबल हो रही थी. लेकिन, उनके इंजीनियर-एमबीए पिता चाहते थे कि वह उनके नक्शे कदम पर चलें और कॉर्पोरेट कंपनी में लीडरशिप पोज़िशन पर पहुंचें. पिता की चाहत का सम्मान करते हुए शिनील ने मुंबई के वेलिंगर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में एमबीए किया.

startup

एमबीए करने के बाद शिनील ने साल 2015 में अहमदाबाद में, एक टेक्सटाइल मेनुफ़ेक्चर कंपनी Arvind Ltd जॉइन कर ली. लेकिन, उनका दिल उस समय भी अपने बिज़नेस पर ही टिका था. ऐसे में वह साइड में उसे भी करती रहती. उस समय भी उनका प्रॉडक्ट उनके नाम शिनील से ही बिकता था.

10 महीने की नौकरी में ही शिनील ने निर्णय ले लिया कि वह नौकरी छोड़ कर अपने ख़ुद के बिज़नेस में फ़ुल टाइम समय देंगी. उनके परिवार ने सलाह दी कि उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. जिस समय शिनील नौकरी छोड़ रही थीं, कंपनी उन्हें प्रमोशन देने को तैयार थी. उनके पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह उस नौकरी को छोड़ रही हैं, जहां उसे उसके काम की तारीफ़ मिल रही है.

साल 2016 की शुरुआत में शिनील Entreprenuership में पूरी तरह उतर गईं. लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि एक बड़ी परेशानी उनका इंतज़ार कर रही है. उनके पास जो सेविंग्स थी, वो चार महीने में ही ख़त्म हो गई. जब वह पार्ट टाइम काम करती थीं तो उन्हें दिन के 20 ऑर्डर मिलते थे. वहीं, जब वह फुल-टाइम काम करने लगीं, तो उन्हें महीने के 20 ऑर्डर मिलने लगे. ऐसा उनके साथ 4 महीने तक लगातार हुआ.

Your Story से बात करते हुए शिनील अपने कठिन दिनों को याद करते हुए कहती हैं, “मैं बहुत तरह की भ्रांतियों और तनाव में थी. मैंने सभी तरह की सेल्फ़-हेल्प बुक्स पढ़नी शुरू कर दी थी. मुझे लगने लगा कि ये मेरा ‘कर्म’ है कि मैंने अपने परिवार वालों की बात नहीं मानी.

startup

FB

ये वो दौर था जब शिनील को सपोर्ट की ज़रूरत थी. ऐसे समय उन्हें तबके Boyfriend (अब पति) और अब बिज़नेस पार्टनर वरुण का साथ मिला. दोनों ने पहाड़ जा कर घूमने का प्लान किया. इसी दौरान उन्हें आश्चर्यजनक तरीके से एक आइडिया आया और उनका बिज़नेस फिर से ट्रैक पर आ गया.

होटल मालिक से मुलाकात और बदल गई ज़िंदगी

दोनों ही धर्मशाला के एक होटल में रुके थे. ऐसे में वे उसके मालिक से मिलने चले गए. वह राजा रह चुके थे. उन्होंने उनके काम में दिलचस्पी दिखाई और सैंपल मांगा. करीब एक पखवाड़े के बाद उन्होंने अपने भतीजे की शादी को लेकर कॉल किया और यहीं से उन्हें एक पूरा नेटवर्क मिल गया. बता दें कि रॉयल फ़ैमिली अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखती है और मीडिया से दूरी ही बनाकर रहता है.

“उस रॉयल वेडिंग के बाद हमारे 17 रॉयल परिवारों से रिश्ते बन गए. हमें उनसे ऑर्डर मिलने लगे. हमारे Luxury Beauty Oil और उसकी पैकेजिंग की तारीफ़ होने लगी. प्रोडक्ट एक तरह से Ultra Luxury हो गया.

वह कहती हैं, “हमारा हर प्रोडक्ट Customised होता है. मैं बैच के रूप में नहीं बना रही थी, बल्कि एक क्लाइंट के लिए एक प्रोडक्ट तैयार कर रही थी. इसके लिए मोटी रकम भी लेती थी क्योंकि ये ऑर्डर के हिसाब से ही तैयार होता है. इस दौरान वह 100% एडवांस पर काम करती रहीं और इसमें उनका मार्जिन भी बेहतर था.

startup

FB

अक्टूबर 2016 में उन्होंने अपना बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उतार दिया. हालांकि, इस दौरान भी रॉयल फ़ैमिली ने किसी भी तरह से उनके बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया.

ऐसे में वह दूसरे बिज़नेस आइडिया पर विचार करने लगी. इसी बीच उन्हें मुंबई के एक WH Smith स्टोर पर हाथ से बना हुआ हाथी का बच्चा बिकता हुआ दिखा. इस तरह के प्रोडक्ट 2 हज़ार से लेकर 4 हज़ार तक बिकते हैं. तभी उन्हें ख़्याल आया कि उन्होंने ऐसा काम ही अपने एक लकड़ी के कारीगर के यहां देखा है. वो उनके प्रोडक्ट की पैकेजिंग करता था.

startup

FB Demo pic

उन्होंने उसे कॉल किया और पता चला उसका दाम सिर्फ़ 22 रुपये है. उन्होंने इसके तीन पीस मंगा लिए और फ़िर इसे अपनी एक दोस्त को भेज दिया. बस यहीं से उनके एक नए वेंचर का रास्ता खुला और बना ‘The House of Artisans (THOA)’. उन्होंने ये बिज़नेस सिर्फ़ 12 हज़ार रुपये से शूरू किया था. इस समय ये 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर रहा है.

आज के दौर में वह 22 कारीररों की एक टीम के साथ काम कर रही हैं. इसमें डिज़ाइन के लिए भी 8 लोग हैं. वह उन्हें 5 हज़ार से 25 हज़ार रुपये तक की सैलरी देती हैं. कभी किसी और के लिए नौकरी करने वाली शिनील आज कई लोगों को नौकरी दे रही हैं.