MNC की नौकरी छोड़ कर 12 हज़ार रुपये से शुरू की बिज़नेस, आज करोड़ों का है टर्नओवर

शिनील स्कूल के टाइम से ही एक बिज़नेस खड़ा करना चाहती थी. शायद यही इसी सोच के चलते 20 साल की उम्र में एक अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट रहते हुए उन्होंने अपना वेंचर शुरू किया और Organic Luxury Skin Care और Hair Care बेचने लगीं. इस समय वह मुंबई के नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) में पढ़ती थीं.

अपना कुछ करने की इच्छा उनमें हर दिन प्रबल हो रही थी. लेकिन, उनके इंजीनियर-एमबीए पिता चाहते थे कि वह उनके नक्शे कदम पर चलें और कॉर्पोरेट कंपनी में लीडरशिप पोज़िशन पर पहुंचें. पिता की चाहत का सम्मान करते हुए शिनील ने मुंबई के वेलिंगर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में एमबीए किया.

startup

एमबीए करने के बाद शिनील ने साल 2015 में अहमदाबाद में, एक टेक्सटाइल मेनुफ़ेक्चर कंपनी Arvind Ltd जॉइन कर ली. लेकिन, उनका दिल उस समय भी अपने बिज़नेस पर ही टिका था. ऐसे में वह साइड में उसे भी करती रहती. उस समय भी उनका प्रॉडक्ट उनके नाम शिनील से ही बिकता था.

10 महीने की नौकरी में ही शिनील ने निर्णय ले लिया कि वह नौकरी छोड़ कर अपने ख़ुद के बिज़नेस में फ़ुल टाइम समय देंगी. उनके परिवार ने सलाह दी कि उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. जिस समय शिनील नौकरी छोड़ रही थीं, कंपनी उन्हें प्रमोशन देने को तैयार थी. उनके पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह उस नौकरी को छोड़ रही हैं, जहां उसे उसके काम की तारीफ़ मिल रही है.