Legends कभी नहीं मरते: सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL हुआ रिलीज, चंद घंटों में मिले करोड़ों व्यूज

Indiatimes

कहते हैं कि इंसान दुनिया से जाते वक्त कुछ साथ लेकर नहीं जाता मगर कुछ शख्सियतें ऐसी होती हैं जो दुनिया से जाते हुए भी अनमोल खजाना अपने साथ ले जाती हैं, और ये खजाना होता है लोगों का प्यार. ये वही स्नेह है जो इंसान की मौत के बाद भी उसे लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रखता है. मरहूम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी ऐसे ही चंद शख्सियतों में से एक हैं जो दुनिया से जाने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे. 

नया गाना SYL हुआ रिलीज 

दरअसल, उनकी हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना रिलीज हुआ. सिद्धू का ये गाना पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर गाया गया है. मूसेवाला कइस कदर से लोगों के दिल में बस चुके हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि गुरुवार शाम 6 बजे गाना रिलीज हुआ और पहले 6 मिनट में ही गाने को 4.77 लाख लोगों ने देखा, 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया और 1.10 लाख लोगों ने कमेंट कर दिया. 

अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज 


4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने को 16 घंटे बाद 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को अभी तक 2.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया है. 1,070,173 कमेंट के साथ इसके लाइक और कमेंट लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सतलुज यमुना नहर लिंक विवाद पर है ये गीत 

SYL Canal Twitter

सिद्धू मूसेवाला के इस नए गीत में पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे मुद्दों का जिक्र है. पंजाब-हरियाणा के बीच बहुचर्चित सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है. सिद्धू के गाने में इस पूरे विवाद को बताया गया. गीत में सिद्धू मूसेवाला मोटे तौर पर ये कह रहे हैं कि ‘जब तक पंजाब को उनके अधिकार नहीं मिलते तब तक वे पानी तो छोड़िए, इसकी एक बूंद तक नहीं देंगे.’ 

sidhu and drake Twitter/@OFFICIALDJJUGGY

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के गाने 295 ने बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट (Billboard Global 200 Chart) में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. उनके गाने ‘295’ को 154 वें स्थान पर सूचीबद्ध किया गया. इसी के साथ वो पहले पंजाबी कलाकार बन गए, जिनके गाने ने बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में जगह बनाई है. 

यूट्यूब पर, ‘295’ को पसंद करने वालों की संख्या 200 मिलियन के करीब पहुंच गई है और इसका ट्रैक अपने शीर्ष 100 संगीत वीडियो ग्लोबल चार्ट पर तीसरे स्थान पर सूचीबद्ध है. एमआरसी डेटा और एमआरसी मीडिया एंड इन्फो के अध्यक्ष डीना ब्राउन के अनुसार, इस लिस्ट में इंटरनेशनल लेवल पर असर डालने वाले गाने सिलेक्ट होते हैं.