विधायक दल चुनेंगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा ,मुझे मिला मौका तो करूंगा स्वीकार : शांडिल
– भाजपा ने धनबल से लड़ा चुनाव लेकिन कांग्रेस को मिला जनबल का साथ
बाइट – धनीराम शांडिल , पूर्व मंत्री व सदर MLA व सोलन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी
सोमवार को सोलन में पूर्व मंत्री और सोलन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम द्वारा प्रेस वार्ता कर ये दावा किया गया कि 8 दिसंबर को आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सभी वर्गों का साथ मिला है चाहे वह कर्मचारी हो किसान हो बागवान हो महिलाएं हो या फिर युवा इन सभी ने कांग्रेस का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है।
वहीं शांडिल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर लगी कांग्रेस की रेस को लेकर पूछे गए सवाल में जवाब दिया कि विधायक दल के नेता ही संविधान के अनुसार मुख्यमंत्री पद को चुनते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पद की रेस सिर्फ चर्चा नाममात्र है धनीराम शांडिल ने कहा कि यदि हाईकमान द्वारा उनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति बनती है तो वे इस पद को जरूर स्वीकार करेंगे।
शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धनबल से चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस को इन चुनावों में जनबल का साथ मिला है और इसी के दम पर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। शांडिल ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे अपने मेनिफेस्टो में किए है उसे सता में आते ही पूरा किया जाएगा।