इंटरनेट पर रोज़ जीव-जन्तुओं के कई वीडियोज़ आते हैं. एक वक्त था जब जीव-जन्तुओं की जीवनशैली, दिनचर्या, वो कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, कैसे शिकार करते हैं आदि चीज़ें जानने के लिए खास टेलिविज़न चैनल्स थे. आज की दुनिया में वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र्स की कमी नहीं है. कैमरा ही क्यों अच्छे स्मार्टफ़ोन की वजह से हर कोई वाइल्डलाइफ़ प्रेमी और फ़ोटोग्राफ़र बन गया है.
तेंदुए (Leopard) के भी कई वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. ये जीव इंसानों की बस्ती में घुस आते हैं. अगर इंसानों में इंसानियत बाकी हो तो ऐसे जीवों की जान बच जाती है लेकिन कई बार ये इंसानों की क्रूरता का शिकार होते हैं और जान से हाथ धो बैठते हैं. तेंदुए के शिकार करने के भी वीडियोज़ आपने देखे होंगे. तेंदुआ हिरण, गाय, कुत्ते, सुअर, खरगोश, बंदर जैसे जीवों का शिकार करता है. सवाल है कि क्या तेंदुआ पानी में रहने वाले मगरमच्छ का शिकार कर सकता है? इस सवाल का जवाब मिल गया है. शेर या बाघ अगर मगरमच्छ का शिकार कर ले, तो ये संभव लगता है. लेकिन क्या तेंदुआ भी ऐसा कर सकता है?
तेंदुए ने किया मगरमच्छ का शिकार
Twitter
ट्विटर पर एक यूज़र ने हैरतअंगेज़ वीडियो शेयर किया है. वीडियो देख कर तेंदुए कि शक्ति का भी अंदाज़ा लग गया. वीडियो के शुरुआत में एक तेंदुआ झाड़ियों के बीच घात लगाए बैठा नज़र आता है. इसके बाद वो पानी में छलांग लगाता है और मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेता है. मगरमच्छ अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन तेंदुआ उसे पानी से खिंचकर बाहर निकालता है. तेंदुए की ऐसी शक्ति शायद ही पहले देखी गई हो!
वायरल हो गया वीडियो
Figen नामक यूज़र ने ये वीडियो 15 अगस्त 2022 को शेयर किया था. वीडियो को 2.6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 27 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखकर बहुत से यूज़र्स को यकिन नहीं हुआ. किसी ने लिखा कि उसे पता ही नहीं था कि मगरमच्छ भी शिकार बन सकते हैं.
तेंदुए से जुड़े कुछ फ़ैक्ट्स
Twitter
तेंदुए 58 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं. ये Sub – Saharan Africa, उत्तरपूर्वी अफ़्रीका, मध्य एशिया, भारत और चीन में पाए जाते हैं. ये हवा में 6 मीटर की दूरी तक छलांग लगा सकते हैं. तेंदुए अकेले रहना ही पसंद करते हैं. पंजों से निशान बनाकर ये अपना इलाका निहित करते हैं. नर और मादा एक-दूसरे के इलाके में दखल देते हैं लेकिन सिर्फ़ मेटिंग के लिए.