Leopard was seen in the shock of Solan, Deputy Prime Minister Jagmohan alerted the villagers

सोलन के शमरोड़ में दिखा तेंदुआ , उपप्रधान जगमोहन ने गांववासियों को किया अलर्ट

इन दिनों जहां प्रदेश मे तेंदुए से जुड़ी खबरे सामने आ रही है वहीं ऐसे मे अब जिला सोलन की नौणी व  शमरोड़ पंचायत मे भी एक तेंदुए का वीडियो सोशल मिडीया मे  जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ शमरोड पंचायत के पाजो गांव के पास घासनी मे देखा गया है । एसे मे जहां इस वीडीयो ने क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना दिया है वहीं शमरोड़ पंचायत के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से अपनी घासनी मे घास  काटने के लिए अकेले न जाने की सलाह दी है और साथ ही लोगों से अपने बच्चो को देर शाम तक घरों से बाहर न जाने दिए जाने की भी सलाह दी है

वहीं ग्राम पंचायत शमरोड़ के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर ने कहा कि मैं शमरोड व नौणी पंचायत के लोगों से प्रार्थना करना चाहता हूं कि इलाके मे एक तेंदुआ देखा गया है उन्होंने कहा कि वे इलाकावासीयों से अपील करते है कि कोई भी हमारी मां बेटी व बहन घास काटने के लिए कभी भी अकेले मे न जाए और साथ मे दो तीन लोग इकट्ठा हो कर ही जाए व बच्चों को अधिक देर तक घरों से बाहर न रहने दें