ऊना : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के पूर्व में अध्यक्ष रहे और भारत के रॉकेट मैन के नाम से जाने जाते डॉ. के सीवन शनिवार को जिला ऊना के ट्रिपल आईटी संस्थान में आयोजित किए जा रहे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। समारोह से पूर्व मीडिया कर्मचारियों से रूबरू होते हुए भारत के रॉकेट मैन ने इसरो द्वारा की जा रही गतिविधियों को लेकर भी कई खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने ट्रिपल आईटी संस्थान के छात्र छात्राओं को शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपनी दक्षता के अनुसार ही कैरियर चुनने का भी आह्वान किया। डॉ. सीवन ने बताया कि वर्तमान में इसरो नासा के साथ मिलकर कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और इन्हीं में से एक बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी के सेटेलाइट को लांच करने पर लगभग काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं उन्होंने कहा कि श्रीहरी कोटा से सेटेलाइट का अगला लांच मात्र 1 या 2 सप्ताह के भीतर किया जा सकता है। चंद्रयान के अगले मिशन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर के. सीवन ने बताया कि चंद्रयान-2 की असफलता के दौरान जिन चीजों को चिन्हित किया गया है उन सभी त्रुटियों को दूर कर दिया गया है फिलहाल इस परियोजना पर टेस्टिंग चल रही है और टेस्टिंग होते ही अगले मिशन पर काम शुरू किया जाएगा।