LIC Aam Aadmi Bima Yojana: किसी और स्कीम में निवेश करने की बजाए देश में ज्यादातर लोग एलआईसी को सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प के तौर पर देखते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। एलआईसी की इस स्कीम का नाम आम आदमी बीमा योजना है। देश में असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। कमाई का कोई संगठित स्त्रोत न होने के कारण इन लोगों को अपने जीवन में गुजर बसर करने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा देश में कई लोग ऐसे भी हैं, जो भूमिहीन परिवार से जुड़े हैं। ऐसे में एलआईसी आम आदमी बीमा योजना समाज के इन्हीं तबकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित और भूमिहीन परिवार से जुड़े लोगों को बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
एलआईसी की आम आदमी बीमा योजना में आप 100 रुपये का निवेश करके 75 हजार रुपये के बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी की इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र और भूमिहीन परिवार से जुड़े लोगों को बीमा कवर के अलावा भी कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।
इस स्कीम में कुल प्रीमियम की राशि 200 रुपये है। हालांकि, इसमें से 50 प्रतिशत पैसों का भुगतान सरकार करती है। ऐसे में 100 रुपये का प्रीमियम बीमा धारक को करना होता है। वहीं बाकी के 100 रुपये के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करती है। एलआईसी की इस स्कीम में 18 से 59 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
स्कीम के अंतर्गत अगर बीमाधारक की प्राकृतिक मृत्यु होती है। ऐसे में बीमाधारक द्वारा तय किए गए नॉमिनी को 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं अगर बीमा धारक की मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है। इस स्थिति में नॉमिनी को 75 हजार रुपये दिए जाते हैं।