LIC Q2 Results : एलआईसी का दूसरी तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़ा, प्रीमियम आय भी उछली, जानिए क्या है वजह

LIC Q2 Results : सितंबर तिमाही में एलआईसी का मुनाफा कई गुना बढ़ गया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.32 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुई। एक साल पहले की समान अवधि के 1.04 लाख करोड़ की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है।

LIC Q2 results:

नई दिल्ली : सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को दूसरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में कई गुना बढ़ गया है। एलआईसी ने बताया कि उसका टैक्स के बाद शुद्ध मनाफा (PAT) 15,952 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह सिर्फ 1434 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। एलआईसी ने कहा कि अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव के चलते उसे यह भारी भरकम मुनाफा हुआ है।

पिछली तिमाही में कंपनी को हुआ था 682 करोड़ का मुनाफा

इस वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही में एलआईसी का शुद्ध लाभ 682.9 करोड़ रुपये रहा था। दूसरी तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.32 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुई। एक साल पहले की समान अवधि के 1.04 लाख करोड़ की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है।

कंपनी के बिजनस में हो रही अच्छी ग्रोथ
कंपनी का पहले साल का प्रीमियम बिजनस में ग्रोथ को दर्शाता है। यह दूसरी तिमाही में 9124.7 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 8198.30 करोड़ रुपये की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। वहीं, रिनुअल प्रीमियम 2 फीसदी बढ़कर 56,156 करोड़ रुपये रहा। जबकि सिंगल प्रीमियम 62 फीसदी बढ़कर 66,901 करोड़ रुपये रहा।

एलआईसी के शेयर में तेजी

भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर (LIC Share Price) आज शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर एलआईसी का शेयर 1.17 फीसदी या 7.25 रुपये बढ़कर 628.05 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 920 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 588 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण इस समय 3,97,241 करोड़ रुपये है।