लंपी वायरस को लेकर सोलन जिला से राहत भरी खबर आई है। पिछले हफ्ते के मुकाबले लंपी के मामलों में गिरावट देखी गई है जिससे पशु पालकों को भी थोड़ी राहत महसूस होगी। पशुपालन विभाग अपने स्तर पर कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है जिससे लोगों में भी लंपी को लेकर जागरूकता आई है।
जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक बीबी गुप्ता ने बताया की लंपी वायरस के मामलो में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते साढ़े तीन सौ प्रतिदिन की एवरेज आयी है और पिछले कल और आज की बात करे तो लगभग ३00 की एवरेज प्रतिदिन आयी है। तो धीरे धीरे लम्पी वायरस के मामले कम हो रहे है। इस समय जिला में 12000 के करीब कुल मामले है। जिसमे से 7500 के करीब पशु ठीक हो चुके है और 4000 क लघभग एक्टिव मामले है जिनका इलाज चल रहा है और अभी तक जिला में 706 पशुओं की इस बीमारी के कारण मौत हुई है।