Lightning: शिकारी देवी में बिजली गिरने से 20 भेड़-बकरियां मरीं

सराज घाटी के शिकारी देवी के समीप सोमवार दोपहर बाद अचानक बिजली गिरने से करी 20 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इससे पशुपालकों को लाखों रुपयों की क्षति हुई है। देर सायं भेड़पालकों ने 20 भेड़ बकरियों को मृत हालत में रेस्क्यू किया है।

बिजली गिरने से मौत
हिमाचल प्रदेश की सराज घाटी के शिकारी देवी के समीप सोमवार दोपहर बाद अचानक बिजली गिरने से करी 20 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इससे पशुपालकों को लाखों रुपयों की क्षति हुई है। देर सायं भेड़पालकों ने 20 भेड़ बकरियों को मृत हालत में रेस्क्यू किया है। ज्यूणी घाटी के जाच्छ गांव निवासी चिंत राम ने बताया कि पांगणा क्षेत्र के चुनाड़ा निवासी घनश्याम सोमवार को अन्य भेड़पालकों के साथ करीब 60-70 भेड़-बकरियों को लेकर शिकारी धार जंगल गए थे। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे अचानक मौसम बिगड़ने पर आसमान में काले बादल छा गए।

ऐसे में सभी भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों को लेकर सुरक्षित स्थान के लिए चलने लगे। इस दौरान बिजली गिर गई। जमीन पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। गड्ढे के मलबे की चपेट में आने से भेड़ बकरियां दब गई। भेड़पालकों ने 20 भेड़ बकरियों को मृत हालत में बाहर निकाला। अभी भी दर्जनों भेड़ बकरियां मलबे में दबी हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। अंधेरा होने के चलते राहत कार्य रुक गया है। ग्राम पंचायत मशोगल की प्रधान मुरतो देवी ने घटना की पुष्टि की। कहा कि पीड़ित भेड़पालकों को प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए। संवाद