अमेरिका में रह रहे NRIs समेत सभी भारतीयों के लिए एक खु़शख़बरी है. दिवाली 2022 के मौके पर न्यूयॉर्क के मेयर, एरिक एडम्स (New York City Mayor Eric Adams) ने बीते गुरुवार को कहा कि 2023 से न्यूयॉर्क के पब्लिक स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी होगी. (Holiday in New York Public Schools for Diwali from 2023). एक प्रेस कॉनफ़्रेंस के दौरान एरिक एडम्स ने ये घोषण की.
न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में दिवाली पर होगी छुट्टी
मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि ये निर्णय बहुत दिनों से लंबित था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस निर्णय से बच्चों को रौशनी के त्यौहार दिवाली के बारे में जानने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. भारतीय समुदाय के बहुत से लोग दिवाली के दिन छुट्टी देने की मांग कर रहे थे. स्कूल चांसलर डेविड बैंक्स और स्टेट एसेंब्लीवुमन जेनिफ़र राजकुमार के साथ मिलकर मेयर एरिक एडम्स ने ये घोषणा की. एडम्स ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ‘हिन्दू, सिख, जैन और बौध छात्रों और समुदाय के लिए ये निर्णय काफ़ी समय से लंबित था.’
‘दिवाली के महत्व को समझते हैं’
CNN/New York City Mayor Eric Adams
मेयर एरिक एडम्स ने हिन्दू, सिख, जैन और बौध समुदाय के लोगों और छात्रों के लिए कहा कि वो इस त्यौहार के महत्व को समझते हैं. न्यूयॉर्क में भारत के Consul General रणधीर जायसवाल समेत न्यूयॉर्क में रह रहे भारतीयों ने मेयर एडम्स का शुक्रिया अदा किया.
एडम्स ने कहा, ‘हम छात्रों को रौशनी के त्यौहार के बारे में बात करने के लिए, इसे समझने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही उन्हें अपने अंदर रौशनी जगाने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी.’
एडम्स ने कहा कि दिवाली के त्यौहार पर छुट्टी करके हम अपने अंदर की रौशनी को भी स्वीकृति दे रहे हैं. इस तरह हम अंधेरे को, अपने अंदर के अंधेरे को भी दूर करने की कोशिश करेंगे.