40 साल की लारे पर्किंस (LaRae Perkins) को 12 साल की उम्र में ही Polycystic Ovary Syndrome डायग्नोस हुआ था
Woman Proudly Flaunts Facial Hair: कुदरत की कुछ सबसे कॉम्प्लेक्स रचनाओं में से एक इंसान का शरीर भी है. कई बार इंसान के शरीर में ऐसे-ऐसे बदलाव होने लगते हैं, जो उनके जेंडर, उम्र या अन्य पहलुओं के हिसाब से काफी अजीब हो जाते हैं. हालांकि इस पर लोगों का अपना बस नहीं होता लेकिन ये मुश्किल तब पैदा करता है, जब लोग ऐसी कंडीशन का मज़ाक बनाना शुरू कर देते हैं.
लारे पर्किंस (LaRae Perkins) नाम की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसके चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगाकर मज़े से घूमती है. PCOS की वजह से वो आम महिलाओं से अलग दिखती है, लेकिन इससे उसके आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ता. ये बात उसे देखने वालों को शायद अच्छी नहीं लगती, तभी वो उसे ट्रोल करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते.
दाढ़ी-मूंछों वाली महिला का स्वैग
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली 40 साल की लारे पर्किंस (LaRae Perkins) को 12 साल की उम्र में ही Polycystic Ovary Syndrome डायग्नोस हुआ था, जिसे आम भाषा में PCOS कहा जाता है. इस बीमारी के चलते लारे के चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगने लगी. उनके शरीर में ऐसा मेल हॉर्मोन एंड्रोजेन की बढ़ने की वजह से हुआ था. इस स्थिति में उन्हें बचपन से ही चेहरे पर निकलने वाले बालों की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा. वे शर्मिंदगी महसूस करती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपनी पर्सनालिटी का हिस्सा मान लिया.
लारे पर्किंस (LaRae Perkins) नाम की महिला के चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगाकर मज़े से घूमती है
फैशन डिज़ाइनर हैं लारे पार्किंस
लारे ने अब अपना अलग क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, जिसके ज़रिये वो अपनी ही तरह की महिलाओं एम्पावर करना चाहती हैं. उनके ब्रैंड का स्लोगन है -‘Yes, I’m a girl’.उन्होंने इस तरह खुद को प्यार करना सीख लिया है और अब इस हॉर्मोनल बैलेंस को अपनी कमज़ोरी नहीं शक्ति मानती हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वे कहते हैं कि कि महिलाओं की दाढ़ी होना सामान्य नहीं है, लेकिन अपनी कमज़ोरियों के साथ इंसान को सम्मान मिलना चाहिए.