Patna Railway Station की तरह भारत की इन जगहों में भी चली पॉर्न वीडियो

Indiatimes

बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक पॉर्न क्लिप चलने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो को भले ही बाद में हटा दिया गया लेकिन तब तक ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था.

3 मिनट तक चली पॉर्न वीडियो

बता दें कि तक़रीबन 3 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर पॉर्न मूवी चलती रही. जब यात्रियों की नजर डिस्प्ले पर पड़ी तो वो भी हैरान रह गए. विज्ञापन के बदले अश्लील वीडियो चल रही थी. इस बीच कई यात्रियों ने अपने मोबाइल से इसे रिकॉर्ड भी कर लिया. प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की. तब रेलवे सुरक्षा बलों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पॉर्न क्लिप को रुकवाया, लेकिन तब तक 3 मिनट तक अश्लील वीडियो चल चुकी थी और मामले ने तूल पकड़ लिया.

वो पल जब पब्लिक स्पेस में चली Porn Videos

हालांकि, भारत में यह पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का मामला सामने आया. बाद मेट्रो मैनेजमेंट की काफी फजीहत हुई थी. इसके अलावा नवी मुंबई ट्रैफिक सिग्नल पर भी ठीक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. वहां मौजूद स्क्रीन पर गाली लिख दी गई.

Representative Image Representative Image

वहीं इसी साल मार्च में ज़ूम कॉल की एक मीटिंग में एक यूजर ने अश्लील तस्वीरें शेयर कर दी. इस वीडियो मीटिंग में 220 लोग मौजूद थे जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके साथ ही हाजी अली दरगाह के सामने एक यूजर ने वीडियो बनाया था. इस वीडियो में देखा गया था कि डिस्प्ले पर लिखा हुआ था ‘रोज स्मोक करें’, जिसकी खूब आलोचना हुई थी.

बता दें कि पटना रेलवे स्टेशन के मामले में दत्ता कम्युनिकेशन नामक एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जो पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन और सूचना चलाने की जिम्मेदारी लिए हुए है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे ने एजेंसी की इस लापरवाही के लिए उसे ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है.