2008 में टेलीविजन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का पहला सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ था. इसके बाद 2009 में इन्होंने ‘ये प्यार ना होगा कम’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. इसके बाद वो 2010 में ‘उल्लासा उथला’ जैसी कुछ रीजनल फिल्मों में दिखी थीं और अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट हासिल किया. उन्होंने पंजाबी फिल्म में अपना डेब्यू करने के बाद साल 2011 में एक तेलुगु फिल्म ‘नुव्विला’ में अभिनय किया.
फिल्में छोड़ना चाहती थीं यामी
टेलीविजन पर डेली सोप में सफल होने के बाद उन्हें कुछ हिंदी फिल्मों में देखा गया. यामी ने बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद हमेशा खुद को लो प्रोफ़ाइल में ही रखा है. यामी ने खुलासा किया कि वह सामाजिकता में बहुत सहज नहीं हैं. एक प्रमुख मीडिया आउटलेट के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में यामी ने खुलासा किया कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही फिल्में छोड़ खेती के पेशे को अपने करियर के रूप में अपनाना चाहती थीं. उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों में नेटवर्क बनाने के दबाव के बारे में भी बहुत कुछ साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ सेलेब्स इस तरह के आयोजनों में शामिल होने पर जोर देते हैं, भले ही इसे सही ना समझा जाता हो.
खेती करने का मन बना लिया था
web screen grab
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यामी ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए मुंबई में अपने अभिनय के सफर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह शहर आपकी परीक्षा लेता है और आपको तोड़ देता है. मेरे जीवन में एक समय था जब मैंने सोचा था कि मेरी फिल्म विक्की डोनर ना चली तो मैं हिमाचल प्रदेश में अपनी जमीन पर खेती करना शुरू कर दूंगी.”
यामी ने कहा कि, यह साल 2018-2019 था जब आयुष्मान खुराना के साथ उनकी फिल्म विक्की डोनर की सफलता के बाद उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
सुशांत भी करना चाहते थे खेती
Twitter
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेता की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अपनी प्राथमिकी में खुलासा किया था कि उनका बेटा बॉलीवुड छोड़कर अपने एक करीबी दोस्त के साथ जैविक खेती करना चाहता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह के पिता ने एफआईआर में कहा था कि, “एक समय ऐसा था जब मेरे बेटे ने फिल्में छोड़ कर कूर्ग में रह कर अपने दोस्त महेश शेट्टी के साथ खेती करने का फैसला किया था. मेरे बेटे को रिया चक्रवर्ती द्वारा ब्लैकमेल किया गया था, जिसने उसे धमकी दी थी कि वह उसका मेडिकल इतिहास सार्वजनिक कर देगी और दुनिया को बता देगी कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिससे उसका करियर खतरे में पड़ गया था.”
Twitter
दूसरी ओर, ‘सनम रे’ की अभिनेत्री यामी ने कहा, “मैंने अपनी मां से कहा कि अगर यह फिल्म नहीं चलती है, तो मैं अभी वापस आ जाऊंगी. मैं अभिनय और भूमिकाओं से खुश हूं, लेकिन लोग, प्रक्रिया और धारणाएं आपकी परीक्षा लेती हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उसने आगे कहा कि वह खुद को ‘मार्केट’ करने में सक्षम नहीं थीं. उन्होंने कहा कि, “आपको लोगों को यह क्यों बताना पड़ता है कि आप एक अच्छे अभिनेता हैं? मुझे सबसे लंबे समय तक नेटवर्क बनाने और सोशल होने के लिए कहा गया. यह बुरा नहीं है, लेकिन मेरे जैसे लोग हैं जो इसके साथ सहज नहीं हैं. मुझे क्यों जाना चाहिए. सिर्फ काम पाने के लिए एक पार्टी में बातचीत करने के लिए? अगर आपको यह पसंद है, तो आगे बढ़ें, मैं जज नहीं कर रही हूं.”
सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार कहा था कि वह दोस्त बनाने में असमर्थ हैं
Twitter
सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार यह भी कहा था कि वह लोगों से मिलने जुलने या दोस्त बनाने में असमर्थ थे क्योंकि लोगों को उनकी बातचीत दिलचस्प नहीं लगती थी. यही वीडियो 2020 में सुशांत सिंह के मुंबई में मृत पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.