Lionel Messi Biography गरीब परिवार का लड़का जिसने टीशू पेपर पर साइन किया अपना पहला करार, बना फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा नाम

Indiatimes

FIFA World Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. इस बीच पूरी दुनिया में Lionel Messi के प्रशंसकों ने ग्राउंड पर अपने सबसे बड़े नायक को हीरो की तरह खेलते हुए देखा. मेसी को खेलते हुए देखना इसलिए भी काफ़ी भावनात्मक था क्योंकि उन्होंने FIFA 2022 फाइनल के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

बीती रात Messi ने अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुकाबले में एक गोल किया साथ ही एक असिस्ट भी किया. लेकिन मेसी ने ऐसा कुछ बोला, जो उनके करोड़ों चाहने वालों का दिल तोड़ दिया.

फीफा फाइनल के बाद रिटायरमेंट का किया ऐलान

दरअसल, लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओल से बात करते हुए कहा “मैं काफी खुश हूं हमारी टीम फाइनल पहुंच गई है. फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप की यात्रा समाप्त कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा “अगले के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा. और इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है.”

मेसी अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप में अब तक 11 गोल किए हैं.

lionel messiTOI

गरीब परिवार में हुआ जन्म

दरअसल, लियोनल मेसी एक गरीब परिवार में जन्में थे. जब उनकी उम्र 11 वर्ष थी तब उन्हें पता चला कि वो एक गंभीर बीमारी ग्रोथ हारमोन डेफिशिएंसी से पीड़ित हैं. मेसी का परिवार उनके इलाज का खर्च नहीं उठा सकता था. आर्थिक तंगी की वजह से परिवार परेशान था. तब उनके रिश्तेदारों ने उनकी मदद की.

lionel messiFootball 365

टीशू पेपर पर किया था पहला करार

आगे मेसी ने अपने रिश्तेदारों की मदद से स्पैनिश क्लब बार्सिलोना से संपर्क किया. उस समय उसके स्पोर्टिंग डायरेक्टर कारलेस रेक्स्च थे. वो मेसी के खेल से काफी प्रभावित हुए. कारलेस मेसी के इलाज में होने वाले खर्च को उठाने के लिए तैयार हो गए. लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी कि वो स्पेन में ही रहेंगे.

हालांकि, कारलेस मेसी को बिना देर किए क्लब में शामिल करना चाहते थे. उन दोनों के बीच हुए करार के लिए के एक कागज की जरूरत थी. लेकिन कोई पेपर नहीं मिल रहा था. कारलेस वो जौहरी थे जिन्होंने हीरे की पहचान कर ली थी, जिसकी चमक से वो महरूम होना नहीं चाहते थे. ऐसे में उन्होंने आखिर में एक टीशू पेपर पर ही मेसी के हस्ताक्षर ले लिए. मेसी के पास स्पेन और अर्जेंटीना दोनों देशों के पासपोर्ट हैं.

lionel messiAP

बता दें कि मेसी ने साल 2005 में अपना डेब्यू किया था. अब 18 दिसंबर को होने वाले फीफा विश्व कप फाइनल के बाद वो रिटायर हो जाएंगे.

वहीं अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी भी मेसी के गोल के बाद काफी भावुक दिखे. वो अपने चहेते खिलाड़ी को गले लगाना चाहते थे. अंत में स्कालोनी को क्रोएशिया पर 3-0 की जीत के बाद मेसी से गले लगकर फूट फूटकर रोते हुए देखा गया, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

 

मेसी ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा “हम कड़ी मेहनत करने के बाद बस एक कदम दूर हैं, और हम इस बार ऐसा करने के लिए सब कुछ देने जा रहे हैं.”

Lionel MessiLionel Messi

गौरतलब है कि फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को और फ्रांस के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम से होगा. वहीं मेसी 2014 में विश्व कप जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन फाइनल में जर्मनी से उनकी टीम हार गई थी.