Lionel Messi: साथियों ने कंधे पर उठाया, मां देखते हुए भावुक, लियोनेल मेसी ने यूं मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही महान लियोनेल मेसी के वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया है।

lionel messi celebrate fifa world cup champion victory with his family
कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बन गई है। फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना। लियोनल मेसी के लिए शायद ही इससे बेहतर विदाई और कुछ हो सकती थी। फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

ट्रॉफी को चूमा

लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी को चूम लिया। अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी की यह पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। इससे पहले 2014 के फाइनल में उनकी टीम को हार मिली थी।

साथियों ने कंधे पर उठाया

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिलने के बाद साथी खिलाड़ियों ने लियोनेल मेसी को कंधे पर उठ लिया। उनके साथ में ट्रॉफी भी थी। अर्जेंटीना को 36 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब मिली है।

पत्नी और बच्चे साथ

खिताब जीतने के बाद लियोनेल मेसी की पत्नी और बच्चे भी मैदान पर आ गए। उनके तीन बेटे हैं, जिनके नाम थियागो, माटेओ और सिरो हैं। मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो हैं। 2017 में दोनों ने शादी की थी।

मां को लगाया गले

दूसरी बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड

लियोनेल मेसी को दूसरी बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड मिला। यह फीफा वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड है। वह दो बार टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2014 में भी उन्हें यह अवॉर्ड मिला था।

आखिरी वर्ल्ड कप मैच था

यह लियोनेल मेसी का फीफा वर्ल्ड कप में आखिरी मैच था। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 गोल दागे। वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 16 गोल का रिकॉर्ड जर्मनी के क्लोज के नाम है।

फाइनल में किये दो गोल

लियोनेल मेसी ने फाइनल मुकाबले में दो गोल किये। उन्होंने पेनल्टी से टीम का खाता खोला। इसके बाद दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल किया। पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने अपने टीम की तरफ से पहले शॉट लिया था और इसपर गोल किया।

सभी नॉकआउट मैच में किये गोल

मेसी ने इस वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मैच में गोल किये। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। अर्जेंटीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स और सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराया।