नई दिल्ली. इस सदी का सबसे महान फुटबॉलर कौन है. लियोनेल मेसी ने इस बहस पर ब्रेक लगा दी है. उन्होंने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताकर रोज-रोज के GOAT पर होने वाली बहस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से तुलना को एक झटके में खत्म कर दिया है. अर्जेंटीना ने 2 बार के चैंपियन फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. यह अर्जेंटीना की तीसरी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. उसने इससे पहले 1986 में इस खिताब पर कब्जा किया था. तब अर्जेंटीना के हीरो डिएगो माराडोना थे. इस बार लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के सुपरहीरो साबित हुए.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार को 18 दिसंबर को कतर में खेला गया. इसमें दो बार के चैंपियन फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से हुआ. फ्रांस ने 2018 में भी खिताब जीता था. इस तरह उसके पास लगातार दो बार खिताब जीतने का मौका था. हालांकि, लियोनेल मेसी की अगुवाई में उतरे अर्जेंटीना ने फ्रांस का यह सपना तोड़ दिया. इस जीत से जहां अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ. वहीं, यह बहस भी खत्म हो गई कि इस सदी का सबसे महान फुटबॉलर कौन है.
वैसे तो अर्जेंटीना के कट्टर विरोधी टीम इंग्लैंड के गैरी लिनेकर समेत कई दिग्गजों ने उसी दिन GOAT पर बहस खत्म मान लिया था जब लियोनेल मेसी की टीम फाइनल में पहुंची थी. दुनिया का बेस्ट फुटबॉलर कौन? इस बहस को खत्म करते हुए गैरी लिनेकर ने ट्वीट किया, ‘क्या अब भी कोई बहस बाकी है. अब भी किसी को GOAT के बारे में पूछना है.’
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2000 दशक की शुरुआत से ही फुटबॉल जगत पर छाए हुए हैं. इन दोनों के बीच ना सिर्फ मैदान पर, बल्कि बाहर भी प्रतिद्वंद्विता देखने का मिलती रही है. मेसी और रोनाल्डो के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ग्रेट ऑफ ऑल टाइम यानी GOAT बुलाते रहे हैं. पैसा और प्रसिद्धि के मामले में दोनों ही आसपास हैं. लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही मेसी ने उपलब्धियों के मामले में रोनाल्डो को काफी पीछे छोड़ दिया है.
लियोनेल मेसी के स्टार रहते अर्जेंटीना की टीम दो बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. एक बार उसने खिताब जीता और एक बार उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. जबकि रोनाल्डो अपनी नेशनल टीम पुर्तगाल को एक बार भी विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंचा सके. हां, उन्होंने अपनी टीम को यूरो चैंपियन बनाया है.
लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल किए हैं. वे सबसे अधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. सबसे अधिक 16 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड मिरोस्लोव क्लोज के नाम है. रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 8 गोल किए हैं. वे सबसे अधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से 17वें नंबर पर हैं.
लियोनेल मेसी के स्टार रहते अर्जेंटीना की टीम दो बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. एक बार उसने खिताब जीता और एक बार उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. जबकि रोनाल्डो अपनी नेशनल टीम पुर्तगाल को एक बार भी विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंचा सके. हां, उन्होंने अपनी टीम को यूरो चैंपियन बनाया है.
अगर अवॉर्ड्स की बात करें तो लियोनेल मेसी ने ना सिर्फ फीफा वर्ल्ड कप में 2 बार गोल्डन बॉल का खिताब जीता है. बल्कि 7 बैलन डीओर अवॉर्ड भी उनके नाम हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोनाल्डो ने 5 बैलन डीओर अवॉर्ड जीते हैं. इसी तरह मेसी ने 6 यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड अपने नाम किए तो रोनाल्डो यह अवॉर्ड 4 बार ही जीत पाए हैं.