क्रोएशिया की टीम फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। लुका मोड्रिच के चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया। वहीं लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने जीत हासिल कर ली है। दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हराया। इस एकतरफा जीत के साथ मेसी की टीम छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है और वह अपना पहला खिताब जीतने रविवार को उतरेंगे। वहीं क्रोएशिया के लुका मोड्रिच के सपना टूट गया है।
37 साल के मोड्रिच का आखिरी वर्ल्ड कप
37 साल के लुका मोड्रिच का यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है। 2018 में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें हार मिली। इस बार कप्तान लुका मोड्रिच की अगुवाई में टीम एक बार भी कमाल कर रही थी लेकिन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में उनका सफर समाप्त कर दिया। इस हार के बाद मोड्रिच काफी निराश दिखे।
डी मारिया ने मोड्रिच को चूमा
अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया ने मैच के बाद क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच को गले लगाकर चूम लिया। दोनों के बीच कुछ समय तक बात भी हुई। दोनों खिलाड़ी एक साथ रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके हैं।
टनल में मोड्रिच से मिले अगुएरो
अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी सर्गियो अगुएरो को स्वास्थ्य समस्यों की वजह से पिछले साल फुटबॉल से संन्यास लेना पड़ा था। लेकिन वह टीम को सपोर्ट करने के लिए कतर में हैं।
81वें मिनट में हुए सब्स्टिट्यूट
लुका मोड्रिच क्रोएशिया के लिए पूरे मुकाबले में हिस्सा भी नहीं ले पाए। तीन गोल लगने के बाद टीम की हार पूरी तरह पक्की हो गई तो मैनेजर ने 81वें मिनट में मोड्रिच को सब्स्टिट्यूट कर दिया। उनकी जगह लोवरो मजेर मैदान पर उतरे। बाहर आते समय दर्शकों ने मोड्रिक के लिए जमकर तालियां बजाईं।
मार्टिनेज ने लिवाकोविच को संभाला
क्रोएशिया के गोलकीपर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन उनके फाउल के कारण अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली और टीम ने पहला गोल किया। मैच के बाद अर्जेंटना को गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने क्रोएशिया को लिवाकोविच को गले से लगा लिया।
जमकर जश्न भी मनाया
अर्जेंटीना के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने में भी पीछे नहीं रहे। खिलाड़ी उस स्टैंड्स की तरफ चले गए जहां अर्जेंटीना के फैंस थे। सभी ने वहां जाकर फैंस के साथ जीत का जश्न मनाया।
डांस करते दिखे खिलाड़ी
फाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ियों ने डांस भी किया। टीम के लिए नंबर-7 जर्सी पहनने वाले रोड्रिगो डी पॉल ने जर्सी उतारकर डांस किया।