कुत्तों से कमज़ोर हैं शेर, चलते-फिरते कंकाल हैं जानवर: दुनिया के सबसे ख़राब चिड़ियाघर की तस्वीरें

LIon

इंसान अपने लुत्फ़ के लिए क्या कुछ नहीं करता. फिर उसकी वजह से बेजुबान जानवरों को तकलीफ ही क्यों न हो! अपने मनोरंजन के लिए इंसान जानवरों को चिड़ियाघर में कैद कर रखता है. हाल ही में एक ऐसे ज़ू की तस्वीर सामने आई है जहां जानवरों को बद्तर हालत में रखा जा रहा है. इस चिड़ियाघर से कुछ शेर की तस्वीर सामने आई है, जिसमें शेर की हालत बेहद ख़राब है. उनकी हड्डियां तक दिख रही हैं.

दरअसल, एक पर्यटक ने नाइजीरिया के एक चिड़ियाघर की तस्वीरें एक इंटरनेशनल NGO को भेजीं. उसके मुताबिक, यहां दो शेर बेहद ख़राब हालत में हैं. वो कंकाल में बदल चुके हैं. 

बता दें यह NGO चिड़ियाघर में ख़राब हालत में रखे जानवरों और इलीगल तरीके से पकड़े जाने वाले जंगली जानवरों को बचाने के लिए काम करता है. इसके एक प्रवक्ता के मुताबिक, इस जू में मौजूद जानवरों को देखकर ऐसा लगता है कि वो चलते फिरते कंकाल हों. उसने इसे दुनिया का सबसे ख़राब चिड़ियाघर बताया है. जायज़ा लेने के बाद एनजीओ ने उन शेरों को अपने कब्जे में लेकर उनका इलाज करवाया. उन्हें इमरजेंसी दवाइयां और खाना दिया गया. 

Lion in zooFacebook

वायरल हो रही तस्वीर पर नज़र डालें तो इनमें दिखने वाले शेर इतने कमजोर हो चुके थे कि उनकी हड्डियां दिख रही थीं. लेकिन, जब उन्हें खाना दिया गया तो वो टूट पड़े. दोनों शेर खाना न मिलने की वजह से बेहद कमजोर हो चुके थे. इनसे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था. पर्यटक ने पिछले साल शेरों की तस्वीर NGO को भेजी थी. 

वाइल्ड एट लाइफ के सीसिसो असलिहन गेडिक ने बताया कि उनके NGO ने अभी तक कई ऐसे कई जानवरों का रेस्क्यू कर चुकी है. उनका कहना है कि शेरों का प्रजनन करवाकर उन्हें इलीगल तरीके से एक्सपोर्ट किया जाता है. हम चाहते हैं कि दुनिया के सारे शेर ब्रीडिंग फॉर्म्स को बंद करवाया जाये.