टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद अब सभी कंपनियों ने मासिक वैधता वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल पिछले कई सालों से ग्राहकों से एक महीने के अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे थे और 28 दिनों की वैधता वाले प्लान दिए जा रहे थे। ऐसे में ग्राकों के लिए एक साल में 13 महीने रिचार्ज कराने पड़ते थे। अब जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल सभी कंपनियों के पास 30 दिन और 31 दिन की वैधता वाले प्री-पेड हो चुके हैं। आइए जानते हैं…
Vi के 31 दिन वाले प्लान
इनमें से 98 रुपये वाले प्लान के साथ 15 दिनों की वैधता मिल रही है, जबकि 195 रुपये वाले प्लान के साथ 31 दिनों की और 319 रुपये वाले प्लान के साथ भी 31 दिनों की वैधता मिल रही है। फायदों की बात करें तो 98 रुपये वाले प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि इस प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
Vi के 195 रुपये वाले प्लान के फायदे
इस प्लान में कुल 300 SMS मिलेंगे और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ 31 दिनों की वैधता मिलेगी। 319 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया के सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही बिंज ऑल नाइट के भी फायदे मिलेंगे। इस प्लान के साथ 2 जीबी तक डाटा बैकअप की भी सुविधा है।
जियो का 181 रुपये वाला प्लान
जियो के पास एक 181 रुपये का प्लान है जिसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान आपको वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में मिलेगा। इस प्लान को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें अधिक डाटा की जरूरत होती है। इस प्लान में आपको 30 जीबी डाटा मिलेगा और रोज डाटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी यानी आप चाहें तो एक दिन में 30 जीबी डाटा खत्म कर दें या फिर हर दिन 1 जीबी डाटा खत्म करें। इस प्लान में कॉलिंग या मैसेजिंग की कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
जियो के इस एक महीने वाले प्लान की कीमत 259 रुपये है। इसमें आपको पूरे एक महीने की वैधता मिलेगी यानी यदि आप 1 अप्रैल को रिचार्ज कराते हैं तो आपको अगला रिचार्ज 1 मई को ही कराना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान को आप एक ही साथ कई बार के लिए रिचार्ज करा सकते हैं। हर महीने वैधता खत्म होने के बाद नया प्लान अपने आप एक्टिव हो जाएगा। इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
एयरटेल के मासिक वैधता वाला प्लान
एयरटेल ने मासिक वैधता वाले दो प्लान पेश किए हैं जिनमें एक 296 रुपये का और दूसरा 319 रुपये का है। Airtel ने अपने इन दोनों नए प्लान को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। 296 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में कुल 25GB डाटा मिलेगा।
Airtel का 319 रुपये वाला प्लान
Airtel के 319 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की नहीं, बल्कि पूरे महीने की वैधता मिलेगी यानी यदि आपने 1 मार्च को रिचार्ज कराया है तो आपका प्लान 1 अप्रैल को ही खत्म होगा यानी महीना 30 दिन का हो या 31 दिन का, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। एयरटेल के इन दोनों प्लान में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
BSNL के मासिक वैधता वाले प्लान
BSNL के पास 147 रुपये का एक प्लान है जिसमें कुल 10 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दूसरा प्लान 247 रुपये का है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 30 दिनों की है। दोनों प्लान में EROS Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
BSNL का 228 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस 228 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। 228 रुपये वाले प्लान के साथ Arena मोबाइल गेमिंग का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। BSNL के इन दोनों प्लान की वैधता एक महीने की है।
BSNL का 239 रुपये वाला प्लान
239 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें 10 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इन प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता एक महीने की है।