जीते जी रक्तदान और उसके बाद अंग दान लायंस क्लब का है लक्ष्य : विकास दत्ता

सोलन में लायंस क्लब द्वारा सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए  समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।  इस बार क्लब द्वारा कल सोलन के चिल्ड्रन पार्क में अंगदान पर आधारित  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।  वहीँ बच्चों के लिए  चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।  यह जानकारी लायंस क्लब  के अध्यक्ष विकास दत्ता में मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि जीवन के बाद अंग बेकार हो जाते है अगर वह समय रहते दान दे दिए जाएं तो वह कई अनमोल जीवन बचा सकते है।  इस लिए  सभी को इस नेक कार्य में भाग लेना चाहिए।

अधिक जानकारी देते हुए क्लब के पदाधिकारियों विकास दत्ता , नवदीप थरेजा ,कमल विग ,  ने बताया कि  मृत्यु के बाद बहुमूल्य शारीरिक अंग राख में बदल जाते है। लेकिन अगर जागरूकता की वजह से यह अंग अगर सही समय पर दान हो जाए तो यह अनमोल जीवन बचा सकते है। इस लिए उनके क्लब ने समाज को जागरूक करने के लिए कल कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें शहर के लोग पंजीकरण करेंगे और वह स्वेच्छा से यह शपथ लेंगे कि उनके जीवन के बाद उनके अंगों को दान कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि युवा पीड़ी को जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। ताकि वह भी अंगदान के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि  उनके क्लब का लक्ष्य है जीते जी रक्तदान और उसके बाद अंग दान है ।