LIVE: नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थरूर, खड़गे आधिकारिक उम्मीदवार

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे थोड़ी देर में पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकले हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘अध्यक्ष न बनने का मुझे कोई दुख नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक मैं भी हूं. सोनिया गांधी जो जिम्मेदारी देंगी निभाऊंगा. सभी सीनियर ने खड़गे को उम्मीदवार बनाया है. आज की स्थिति में ऐसे उम्मीदवार की जरूरत थी. कांग्रेस अध्यक्ष सुप्रीम होता है और अनुशासन कायम रहता है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैडम को क्या पब्लिक को कह चुका हूं कि मैं लगातार पदों पर रहा हूं और मेरा वश चले तो बिना पद के भी काम कर सकता हूं. मैडम जो जिम्मेदारी देंगी उसे निभाएंगे.’

खड़गे की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश के बड़े नेता कमलनाथ ने कहा कि ‘मल्लिकार्जुन खड़गे अच्छे उम्मीदवार हैं. उनके बनने से दक्षिण को प्रतिनिधित्व मिलेगा. मेरा वोट मल्लिकार्जुन खड़गे को जायेगा.’ इससे पहले खड़गे से मिलने कांग्रेस नेता और पुदुचेरी के पूर्व सीएम नारायणसामी भी पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी ने दिग्विजय सिंह से अपना नामांकन नहीं करने को कहा है. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जी-23 गुट के नेताओं ने भी खड़गे का समर्थन करने का फैसला किया है.

पढ़िए LIVE अपडेट्स –

– कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और आनंद शर्मा भी मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का समर्थन करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.

– G23 के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी खड़गे के प्रस्तावक बने, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने हैं.

– कांग्रेस दफ्तर के बाहर सचिन पायलट समर्थकों ने की नारेबाजी, कहा- ये लोकतंत्र है. हम लोग सचिन पायलट के लिए आए हैं. हमारा ताल्लुक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से है. हम किसान समाज से ताल्लुक रखते हैं. सचिन पायलट किसी एक जाति के नेता नहीं हैं. जमीनी नेता हैं और जब तक जमीनी नेता नहीं होंगे. कांग्रेस का बंटाधार होता रहेगा.

– भूपिंदर हुड्डा के पुत्र और हरियाणा के नेता दीपेंद्र हुड्डा मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी खड़गे से मिलने पहुंचे.

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगा दी. आगे भी ऐसा करूंगा. मैं तीन चीजों पर कभी समझौता नहीं करता. दलित, आदिवासी और गरीब. जो लोग देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं, उनके खिलाफ लड़ना मेरा दृढ़ निश्चय है और नेहरू-गांधी परिवार के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ इधर मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे. अशोक गहलोत का नाम पहले अध्यक्ष पद के लिए आया था, लेकिन राजस्थान के सियासी संकट के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर खड़गे का नाम तय किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के घर हुई बैठक में खड़गे के नाम पर सहमति बनी और शुक्रवार की सुबह सभी नेताओं से बातचीत करके केसी वेणुगोपाल ने खड़गे को नामांकन दाखिल करने को कहा है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं, पीएल पुनिया और सलमान खुर्शीद मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे.

मुलाकात के बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले एक वरिष्ठ नेता के लिए मैं प्रस्तावक बनूंगा और मैं खुद यहां आया हूं. जैसे ही खड़गे के आधिकारिक उम्मीदवार बनने की पुष्टि हुई है, उनसे मिलने के लिए नेताओं का तांता लग गया. पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने भी खड़गे से मुलाकात की.

वहीं कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी का चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. इस बार ज्यादा लोग फॉर्म भरना चाहते हैं तो चुनाव की प्रक्रिया होगी. मिस्त्री ने कहा कि शशि थरूर जी 12.25 बजे नामांकन भरने आएंगे. इसके बाद अन्य नेताओं को टाइम स्लॉट दिया गया है.