मेरठ में एक निजी विवि में एलएलबी के छात्र सचिन यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस अब भाजपा नेता के भतीजे कादिर अली की हिस्ट्रीशीट खोलेगी। इन पर गैंगस्टर में कार्रवाई होगी। इस मामले में पुलिस ने 32 युवक नामजद किए हैं।
मेरठ के गंगानगर में एक निजी विवि के एलएलबी के छात्र पर दर्जनों छात्रों ने हमला कर दिया था। हमले में घायल छात्र सचिन यादव ने अस्पताल में उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। पुलिस के अनुसार छात्र को गोली मारने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है। मुख्य आरोपी और भाजपा नेता के भतीजे कादिर की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसान गंगानगर के एक विवि के छात्र सचिन यादव के सिर में गोली मार दी गई थी। सचिन का पिछले तीन दिन से उपचार चल रहा था। आज सुबह उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
भाजपा नेता के भतीजे समेत 25 की तलाश जारी
हमले में भाजपा नेता के भतीजे कादिर समेत 25 आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। इस मामले में 32 आरोपियों को नामजद कराया गया था। छह आरोपी जेल में हैं और एक को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।
गुरुवार को दर्जनों छात्रों ने घेराबंदी कर मारी थी गोली
गंगानगर स्थित निजी विश्वविद्यालय में शिक्षिका से बदसलूकी करने के मामले में सचिन यादव पर गुरुवार को जूनियर छात्रों ने हमला कर दिया था। जतिन त्यागी और कादिर अली सहित तीन दर्जन छात्रों ने मिलकर सचिन की घेराबंदी की थी और फिर उसके सिर से सटाकर गोली मारी थी। वह तीन दिन से जिंदगी के लिए जूझ रहा था, आज चौथे दिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। भावनपुर पुलिस ने इस मामले में 32 युवकों को नामजद आरोपी बनाया था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी जतिन त्यागी निवासी तगा सराय हापुड़ सहित सात आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल, एक तमंचा, चार बाइक और एक सफारी गाड़ी को बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई करेगी। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि छात्र पर हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।