LLC Masters 2023: 41 वर्ष के गौतम गंभीर ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तूफानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े। इसके बाद इरफान पठान ने उनकी तारीफ की है। गंभीर इंडिया महाराजा की कप्तानी भी कर रहे हैं।
गौतम गंभीर की तूफानी बैटिंग पर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने तारीफ की है। पूर्व ऑलराउंडर ने लिखा- भाई गौतम गंभीर क्या इरादा है? गजब की बैटिंग और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) कुछ नहीं बदला यार…। वही पावर..। इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए लिखा- आप किसी को क्रिकेट से दूर सकते हैं, लेकिन उसमें से क्रिकेट नहीं निकाल सकते। जश्न मनाओ भाई। बता दें कि एशिया लायंस के खिलाफ गंभीर और उथप्पा ने गजब की बैटिंग की थी और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैच में एशिया लायंस ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा (India Maharajas Beat Asia Lions ) ने बिना विकेट गंवाए 12.3 ओवरों में 159 रन बनाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। रोबिन उथप्पा ने 39 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 88 रनों की पारी खेली, जबकि गौतम गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौके जड़ते हुए नाबाद 61 रन ठोके।
यह टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा की पहली जीत थी। यह मैच दोहा में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। एशिया लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में मिस्बाह उल हक ने की थी।