मैच के बाद लोकल बॉय ईशान किशन क्रिकेट फैंस के बीच पहुंच गए. उन्होंने लोगों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई.
रांची. रांची में रविवार को खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच रांची में खेला गया. जहां पर भारत ने मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मैच के बाद लोकल बॉय ईशान किशन क्रिकेट फैंस के बीच पहुंच गए. उन्होंने फैंस के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई ऑर ऑटोग्राफ दिए. साथ ही वह अपने परिचितों और रिश्तेदारों से भी पूरी गर्मजोशी से मिले. पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. BCCI ने लोकल स्टार ईशान किशन के फैंस से मिलने और शार्दूल ठाकुर के खास फैंस का ईशान के द्वारा उनके लिए भेजे गए बेहद खास तोहफे का पूरा VIDEO शेयर किया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
ईशान किशन के साथ जो महिला तस्वीर में दिखाई दे रही हैं, वो उनकी दादी लगती हैं और वह कहती हैं, “मैंने कहा था न, जब आना तो इतना जोरदार शाॅट खेलना कि मेरे घर का कांच टूट जाए, आज तुमने वैसा ही किया बेटा”, इस पर ईशान उनकी हां में हां मिला देते हैं. ईशान के साथ सभी लोग फोटो खिंचवाते हैं. जब ईशान चलने लगते हैं तो कहते हैं, ”दादी घर का खाना कब खिला रही हैं.” जवाब में सवाल आता है, ‘कब आ रहे हो’?
शार्दुल ठाकुर को मिला फैंस का खास तोहफा ईशान किशन वहां से जाने लगते हैं, लेकिन वह खाली नहीं जाते हैं, उनके हाथ में कागज का एक टुकड़ा है, जिसे वह कैमरे पर लहराते हुए पढ़ते हैं, जिसमें लिखा है, ”शार्दुल ठाकुर 54”, इसे दिखाते हुए ईशान कहते हैं, ”यहां पर सिर्फ मुझे ही प्यार नहीं मिल रहा है, क्रिकेट फैंस सभी को खूब प्यार दे रहे हैं.” फिर वह एक क्रिकेट फैंस द्वारा दिया गया कागज नोट दिखाते हुए कहते हैं, ”फैंस मुझसे बार-बार आग्रह कर रहा था कि प्लीज ये शार्दुल ठाकुर को दे दीजिएगा. मैंने कहा लाओ यार…” ईशान किशन ने कहा कि मैंने खास नोट शार्दुल ठाकुर को दे दिया है. शार्दुल ठाकुर ने अपने फैन को थैंक्यू कहा और उनके तोहफे को अपने सीने से लगाकर फोटो खिंचवाई.
साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबले अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो कर वापस पवेलियन लौट गए थे. लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभाला और टीम को एक अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा किया. श्रेयस ने सेंचुरी मारी.
इस दौरान ईशान ने वनडे में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए. लेकिन उन्होंने 93 रन धुआंधार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के उड़ाए. उन्होंने अपने होम ग्राउंड रांची में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं.