राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 21मनाली-किरतपुर से फोरलेन जो का कार्य प्रगति पर है जिस कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह बात एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के राज्य अध्यक्ष नाथू राम ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरह हवाई जहाज नहीं है।
उन्होंने कहा कि मनाली -किरतपुर फोरलेन में जगह जगह खड्डे पड़े हुए हैं और लैंडस्लाइड होने का खतरा बना हुआ है जिस कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री हवाई जहाज से सफर करते हैं उन्हें आम आदमी की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पंडोह से औट तक बनाए जाने वाले को फॉर लाइन में 2600 करोड रुपए खर्च किया जा रहा है जिसकी दूरी मात्र 18 किलोमीटर है और एक किलोमीटर पर करीब एक सौ चालीस करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इतने पैसों से तो वहां सोने की परत बिछाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि इसका सीधा लाभ अपने चहिते ठेकेदारों को दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इस सड़क निर्माण में जान गई है उन लोगों के परिवार को प्रदेश सरकार को कोई परवाह नहीं है।उन्होंने कहा कि भविष्य में अब मनाली से किरतपुर फोरलेन में किसी व्यक्ति की जान जाती है तो एंटी करप्शन क्राइम फोर्स द्वारा केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और एनएचएआई पर केस दर्ज किया जाएगा।