बिलासपुर की ग्राम पंचायत कुटैहला के काथला गांव में बन रहे कूड़ा संयंत्र के विरोध में आए स्थानीय ग्रामीण

बिलासपुर की ग्राम पंचायत कुटैहला के काथला गांव में बन रहे कूड़ा संयंत्र के विरोध में आए स्थानीय ग्रामीण

इस स्थान पर पहले भी कूड़ा फेंका जाता था उस समय भी स्कूली बच्चों को बंदर और कुत्ते काट चुके हैं ।भूमि दान देने वाले जीतराम पुत्र चुडा राम निवासी नालियां ने बताया कि मैंने भूमि दान की है पंचायत को। पंचायत वहां पर कुछ भी बना ले पर कूड़ा संयंत्र नहीं बनने देंगे ।अगर पंचायत उसकी मर्जी के विरुद्ध बनाती है तो वह अपनी भूमि वापस ले लूंगा। इसी समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण B D O स्वारघाट और एसडीएम स्वारघाट को भी ज्ञापन दे चुके हैं ।

स्थानीय ग्रामीण इस समस्या को लेकर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल ठाकुर जी से भी मिले और अपनी समस्या बताई। विधायक ने मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया और कहा कि ये जगह कूड़ा संयंत्र बनने के लिए ठीक नहीं है। इस मौके पर युवक मंडल काथला के प्रधान गुरमेल सिंह ने कहा कि अगर यहां पर कूड़ा संयंत्र जबरदस्ती बनाने की कोशिश की गई तो स्थानीय गांव के लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेबारी सरकार और प्रशासन की होगी।