सोलन शहर के जेबीटी रोड पर नानक विला के समीप खुले शराब के ठेके का आज स्थानीय महिलाओं और पार्षदों ने कड़ा विरोध किया है स्थानीय महिलाओं का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकानें नहीं खुलने चाहिए । उनका कहना है कि यहां समीप ही छोटे बच्चों का स्कूल भी है स्कूल के समीप शराब का ठेका खुलने से बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा। शराब का ठेका खुलने से मोहल्ले का वातावरण और साथ ही लड़कियों का हॉस्टल भी है जिसके चलते अब युवतियों में भी भय माहोल बना हुआ है।
मौके पर महिलाओं ने काफी जमकर हंगामा किया और कहा कि इस ठेके को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस पर सभी स्थानीय लोग अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और अगर इसी तरह से ठेका यहां खुला रहा तो यहां कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहेगी उन्होंने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक ठेके को यहां से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। इस बारे में उपायुक्त सोलन और नगर निगम को भी सूचित कर दिया गया है उन्हें उम्मीद है कि नगर निगम और प्रशासन इस पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगा।