Lockdown will not affect job professionals, the general public may have to die of starvation.

लॉकडाउन से नौकरी पेशेवालों पर नहीं पड़ेगा असर ,आम जनता को भूखे मरने की पड़ सकती है नौबत

हिमाचल में कोरोना मामले बढ़ते देख, प्रदेश सरकार ने  हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है | अगर राजनितिक दलों के नेता, कार्यकर्ता , आम जनता और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले भक्त समय रहते कोविड  नियमों का अनुसरण करते तो शायद लॉक डाउन लगाने की नौबत नहीं आती लेकिन बीते समय में जिसका दाव लगा उसने जम कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई |  जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है | कोरोना से लोगों की जानें जा रही है | अधिक संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं गाँव भी अब सुरक्षित नहीं रह गए है | यही वजह है कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है | कोरोना कर्फ्यू पर सोलन की जनता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश वासियों की मुश्किलें बढ़ेंगी | 

सोलन शहरवासियों ने कोरोना कर्फ्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोरोना नियम प्रदेशवासियों ने माने होते तो आज लॉक डाउन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती | उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पेशा वालों पर तो इस लॉक डाउन का असर नहीं पड़ेगा लेकिन प्रदेश की जनता और छोटे बड़े व्यापारी सभी इस लॉक डाउन से बेहद प्रभावित होंगे | उन्हें घर चलाना मुश्किल हो जाएगा | ऐसे में मज़दूर वर्ग अपना गुजारा कैसे करेगा यह भी समस्या खड़ी हो जाएगी |  उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो लोग कोरोना के साथ साथ भुखमरी के भी शिकार होने लग जाएंगे |