समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ से पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव और रामपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा का टिकट पक्का हो गया है. हालांकि सपा की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की थी और इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इन दोनों सीटों पर 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को नतीजे साफ हो जाएंगे.
ये दोनों ही सीटें पर पहले सपा के ही खाते में थी. आजमगढ़ सीट से जहां पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद थे, जबकि रामपुर सीट पर आजम खान का कब्जा था. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इन दोनों नेताओं ने सांसदी छोड़कर विधायक बनने का फैसला किया. ऐसे में इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
सपा का सस्पेंस बरकार
इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि सपा की ओर से फिलहाल इस बाबत सस्पेंस बरकरार रखा गया है. खबर है कि नामांकन के आखिरी दिन आज पूर्व सांसद डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव करीब 11:00 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे. यहां दोनों एक साथ कलेक्ट्री सभागार में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पार्टी पदाधिकारी दोनों प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र खरीदेंगे. वहीं रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा का टिकट पक्का माना जा रहा है. खबर है कि उन्होंने शनिवार को नामांकन पत्र खरीद भी लिया है.
ऐसे में रामपुर सीट पर तंजीम फातिमा का मुकाबला बीजेपी ने पूर्व विधान परिषद सदस्य घनश्याम लोधी से होगा. लोधी भी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. उन्हें आजम खान का करीबी माना जाता था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान सपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.