विराट कोहली की कड़ी मेहनत तो देखिए, सबसे बड़ी कमजोरी को यूं दे रहे मात

विराट कोहली के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप फील्डर में गिने जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी बड़ी कमजोरी दुनिया के सामने आ गई है। विराट ने उसे मात देने की तैयारी शुरू कर दी है।

विराट कोहली की कड़ी मेहनत तो देखिए, सबसे बड़ी कमजोरी को देंगे मात

विराट कोहली की कड़ी मेहनत तो देखिए, सबसे बड़ी कमजोरी को देंगे मात

विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। विराट फील्डिंग में भी किसी से कम नहीं है। लेकिन जब से उन्होंने स्लिप में फील्डिंग शुरू की है, लगातार कैच टपका रहे हैं। यह टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है।

 

  • स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस की

    स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस की

    विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट से पहले स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस की।

  • ईशान किशन ने दिया साथ

    ईशान किशन ने दिया साथ

    स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस में ईशान किशन और टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उनकी मदद की।

  • कैचेज विन मैचेज

    कैचेज विन मैचेज

    क्रिकेट में एक कहावत है- कैचेज विन मैचेज। यानी पकड़ो कैच जीतो मैच।

    नागपुर में छोड़े थे तीन कैच

    नागपुर में छोड़े थे तीन कैच

    नागपुर टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। उस मैच की पहली पारी में विराट ने स्लिप में दो और दूसरी पारी में एक कैच छोड़ा था।

     

  • रहाणे की खल रही कमी

    6/6

    रहाणे की खल रही कमी

    टीम इंडिया के लिए यह परेशानी अजिंक्य रहाणे के ड्रॉप होने के बाद शुरू हुआ है। वह स्लिप के बेहतरीन फील्डर हैं लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उसके बाद से ही भारत को स्लिप में दिक्कत हो रही है।