सोलन में पिछले कल देर शाम को गणपति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |सोलन के लक्क्ड़ बाजार में गणेश चतुर्थी से भगवान गणेश की पूजा अर्चना चल रही थी | फिर उसके बाद उनका गिरी गंगा में विसर्जन किया गया | कोरोना संक्रमण के खतरे का असर इस विसर्जन पर भी देखने को मिला | पिछले वर्षों की तुलना में बेहद कम लोगों ने इस धार्मिक कार्य में भाग लिया | लेकिन उसके बावजूद भी गणेश भक्तों के उत्साह में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली | बेहद हर्षो उल्लास के साथ गाते बजाते हुए भगवान गणेश को गिरी गंगा में प्रवाहित किया गया |
गणेश भक्तों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके द्वारा गणेश उत्स्व पिछले छे वर्षों से धूम धाम से मनाया जा रहा है | जिसमे उनकी संस्था ने गणेश जी की की प्रतिमा को स्थापित किया और उसके बाद में उन्हें बड़ी श्रद्धा के साथ गिरी गंगा में प्रभावित किया | उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण न फैले इस के लिए उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का खूब ध्यान रखा गया | उन्होंने बताया कि इस बार विसर्जन के मौके पर ज़्यादा भक्त शामिल नहीं हो पाए लेकिन इस से उनके उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है | वह चाहते है कि कोरोना रुपी महामारी जल्द से जल्द खत्म हो और विघ्नहर्ता गणेश सभी को दीर्घायु दे और संकट के बदल जल्द हट जाए |