Lord Ganesha's immersion in giri Ganga SOLAN

धूम धाम से भगवान गणेश का गिरी गंगा में किया गया विसर्जन

सोलन में पिछले कल देर शाम को गणपति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |सोलन के लक्क्ड़ बाजार में गणेश चतुर्थी से भगवान गणेश की पूजा अर्चना चल रही थी  | फिर उसके बाद उनका गिरी गंगा में विसर्जन किया गया | कोरोना संक्रमण के खतरे का असर इस विसर्जन पर भी देखने को मिला | पिछले वर्षों की तुलना में बेहद कम लोगों ने इस धार्मिक कार्य में भाग लिया | लेकिन उसके बावजूद भी गणेश भक्तों के उत्साह में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली | बेहद हर्षो उल्लास के साथ गाते बजाते हुए भगवान गणेश को गिरी गंगा में प्रवाहित किया गया | 


गणेश भक्तों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके द्वारा गणेश उत्स्व पिछले छे वर्षों से धूम धाम से मनाया जा रहा है | जिसमे उनकी संस्था ने गणेश जी की की प्रतिमा को स्थापित किया और उसके बाद में उन्हें बड़ी श्रद्धा के साथ गिरी गंगा में प्रभावित किया | उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण न फैले इस के लिए उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का खूब ध्यान रखा गया | उन्होंने बताया कि इस बार विसर्जन के मौके पर ज़्यादा भक्त शामिल नहीं हो पाए लेकिन इस से उनके उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है | वह चाहते है कि कोरोना रुपी महामारी जल्द से जल्द खत्म हो और विघ्नहर्ता गणेश सभी को दीर्घायु दे और संकट के बदल जल्द हट जाए |