गवाए साढ़े तीन लाख, डबल के चक्कर में

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नबाही के गांव तताहर निवासी केशवराम वर्मा पुत्र जगत राम ने अपने पैसे को एक साल में डबल करवाने के चक्कर में साढ़े तीन लाख रुपए लुटा दिए। अब कोर्ट के आदेशों के सरकाघाट पुलिस ने आरोपियों के धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस ने देवेंद्र सिंह बंगा पुत्र प्रकाश सिंह मुख्य प्रबंधक रिकवरी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड दीप नगर होशियारपुर, हरप्रीत सिंह प्रबंध निदेशक गढ़शंकर होशियारपुर, गौरव अरोड़ा निदेशक, दिनेश भाटिया पुत्र शेरसिंह निवासी पपलाह डाकघर भरेड़ी जिला हमीरपुर, किरण चौहान मार्फत दिनेश भाटिया, इंद्रपाल भारद्वाज पुत्र छित्तरू राम संचालक ओरेंट बुटिक ओल्ड बस स्टैंड सरकाघाट निकट शिवमंदिर सरकाघाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

केशव राम बिजली बोर्ड का सेवानिवृत्त कर्मचारी है तथा उसने वर्ष 2018 में अपनी सेवानिवृत्ति पर कुछ पैसे मिले थे। इसी दौरान फरवरी 2018 में उसके पास उपरोक्त सभी व्यक्ति आए और उसके धन को एक वर्ष में दोगुना करने की बात कह कर उससे तीन लाख 50 हजार रुपए ले गए। वहीं, उपरोक्त लोगों के खिलाफ परसदा हवानी के आल्याणा निवासी ओमचंद ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सेना से रिटायर हुए हैं। अपने साथ सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले पैसों को इन लोगों ने एक वर्ष में दोगुने करने की बात कही और इनकी बातों में आकर एक लाख रुपए अक्तूबर 2018 में जमा करवा दिए। इन लोगों फरवरी 2019 में उसे 67 हजार रुपए जमा कर दिए, लेकिन शेष राशि को आज तक नहीं लौटाया। डीएसपी तिलकराज शांडिल ने दोनों मामलों दर्ज होने की पुष्टि की है।