चार राज्यों में दोबारा खिला कमल, धूमल बोले, हर जगह डबल इंजन की सरकार को मिला जनता का आशीर्वाद

पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने पांच राज्यों के चुनावों में चार प्रदेशों में पार्टी को मिली जीत पर कहा है कि चुनाव के दौरान कई तरह के प्रलोभन मतदाताओं को दिए गए और कई प्रकार का दुष्प्रचार भाजपा की राज्य सरकारों के विरुद्ध एवं केंद्रीय नेतृत्व के विरुद्ध किया गया, लेकिन इस सब के बावजूद मतदाताओं ने बिना किसी लालच में आए भाजपा सरकारों द्वारा किए गए काम को महत्त्व देते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान किया। पूर्व सीएम ने मतदाताओं का धन्यवाद किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में हर जगह डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिला है।

उन्होंने कहा कि इन पांच में से चार राज्यों में हमारी सरकार थी। हमारे विरोधी और आलोचक यह उम्मीद लगाकर बैठे थे कि इन सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हार होगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकारों ने अच्छा काम किया था। डबल ईंजन के सरकारों ने कोरोना महामारी के दौरान जनता को दवाइयां, राशन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई, भ्रष्टाचार रहित सुशासन दिया, विकास करवाया, जिसको जनता ने महत्त्व देते हुए कमल का फूल फिर से इन राज्यों में खिलाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में चार प्रदेशों में फिर से सत्ता में वापस आना बहुत बड़े गौरव की बात है।