Louise Fletcher Death: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता लुईस फ्लेचर का निधन, BAFTA और गोल्डन ग्लोब भी जीत चुकी थीं एक्ट्रेस

लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. (फोटो साभारः Twitter)

लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया.

Louise Fletcher Death:  ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 88 साल की थीं. उनका निधन फ्रांस के मोंटडुरस में उनके घर पर हुआ. लुईस के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की. डेडलाइन के अनुसार, लुईस के एजेंट डेविड शॉल ने कहा कि वह परिवार के साथ ही रही थीं. उनका निधन नींद के दौरान शांति पूर्वक तरीके से हुआ. हालांकि डेविड ने उनकी मौत की वजह नहीं बताई है. डेविड ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने घर के बारे में परिवार से बात की थी.

डेविड शॉल ने बताया कि लुईस फ्लेचर (Louise Fletcher) ने अपने परिवार से कहा था, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने अपनी बेहतरी के लिए इतना कुछ बनाया है.” लुईस का एक सफल अभिनय करियर था जो 60 से अधिक वर्षों तक चला. उन्होंने टीवी और सिनेमा दोनों में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्होंने दोनों पर्दे पर कई यादगार किरदार निभाए.

लुईस फ्लेचर ने साल 1996 में आई ‘पिकेट फेंसेस’ और साल 2004 में आई ‘जोन ऑफ अर्काडिया’ में कैमिया किया था. इन दोनों फिल्मों को एमी अवॉर्ड मिला था. लुईस ने साल 1975 में आई ‘वन फ्लेव ओवर द कुकू नेस्ट’ में षडयंत्रकारी नर्स रैच्ड का किरदार निभाया. इस किरदार के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

Louis Fletcher Passes Away

सांकेतिक भाषा में दी थी ऑस्कर जीतने का बाद  स्पीच

लुईस फ्लेचर के इस किरदार ने हॉलीवुड को अब तक के सबसे खतरनाक विलेन दिया. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1950 के दशक के अंत में ‘लॉमैन’, ‘बैट मास्टर्सन’, ‘मेवरिक’, ‘द अनटचेबल्स’ और ’77 सनसेट स्ट्रिप’ जैसे टीवी शो से की थी. उनका जन्म 22 जुलाई, 1934 को बर्मिंघम, अलबामा में हुआ था. उनके माता-पिता सुन नहीं सकते थे.

तीन अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी एक्ट्रेस

लुईस फ्लेचर ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर दिए स्वीकृति भाषण में सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल किया था. यह ऑस्कर के सबसे यादगार क्षणों में से एक माना जाता है. लुईस तीसरी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने ऑस्कर, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत थे